Election
- -चुनाव आयोग ने राजनैतिक दलों के अनुरोध पर बदली मतदान की तारीख
- -यूपी में नौ, पंजाब में चार और केरल में एक सीट पर होना है चुनाव
Election :नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में उपचुनावों की तिथि अब 13 नवंबर की बजाय 20 नवंबर कर दी है। आयोग के अनुसार यह फैसला कांग्रेस, भाजपा, बसपा और रालोद सहित राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के अनुरोध के बाद लिया गया है। राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों ने विभिन्न त्योहारों के कारण इन राज्यों में तिथियों को आगे बढ़ाने का चुनाव आयोग से अनुरोध किया था। उल्लेखनीय है कि आयोग ने मतदाताओं की सुविधा और उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए पिछले चुनावों में मतदान की तिथियों में फेरबदल किया था। केरल में एक विधानसभा क्षेत्र, पंजाब में चार निर्वाचन क्षेत्र और उत्तर प्रदेश में नौ निर्वाचन क्षेत्रों में अब 20 नवंबर को मतदान होगा। केंद्रीय चुनाव आयोग ने 14 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया है। इनमें नौ विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश से तो चार पंजाब और एक केरल से है। चुनाव आयोग के मुताबिक इन 14 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 23 नवंबर को ही होगी।
यह गिनाए कारण
-उत्तर प्रदेश में भाजपा, बसपा और रालोद के अनुसार, लोग कार्तिक पूर्णिमा मनाने के लिए तीन से चार दिन पहले ही यात्रा करते हैं। कांग्रेस के अनुसार, केरल के 56-पालक्काड़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं का एक बड़ा हिस्सा 13 से 15 नवंबर तक मनाए जाने वाले “कलपथी रास्तोलसवम” उत्सव में शामिल होगा। कांग्रेस के अनुरोध के अनुसार, पंजाब में श्री गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व 15 नवंबर को मनाया जाना है और 13 नवंबर से अखंड पाठ का आयोजन किया जाना है।
-उत्तर प्रदेश की जिन सीटों पर उप चुनाव की तारीख में बदलाव हुए हैं वो हैं- गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), खैर (अलीगढ़), कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर) और कुंदरकी (मुरादाबाद)। इनमें से 8 सीटें लोकसभा चुनाव में अपने विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थीं, जबकि सीसामऊ सीट पर सपा विधायक इरफान सोलंकी की अयोग्यता के कारण उपचुनाव हो रहा है, जिन्हें एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराया गया था। केरल की पलक्कड़ विधानसभा, पंजाब की बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला विधानसभा सीट शामिल है।
https://vartahr.com/election-date-by…20-instead-of-13/