E-Tractors
- मोंट्रा कंपनी ने तैयार किया ई-27 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर
- उन्होंने हवा में ड्रोन उड़ा कर भी देखा
- एक्सपो में मोंट्रा कंपनी द्वारा तैयार ई-27 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर किसानों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा
E-Tractors : हिसार। सिरसा रोड स्थित उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (टीटीसी) में शनिवार को 3 दिवसीय कृषि दर्शन एक्सपो का आगाज हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अलग-अलग कम्पनियों के ट्रैक्टर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मोंट्रा कंपनी द्वारा तैयार ई-27 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को लॉन्च किया। सीएम ने मेले में भ्रमण किया और नई व आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने हवा में ड्रोन उड़ा कर भी देखा। एक्सपो में मोंट्रा कंपनी द्वारा तैयार ई-27 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर किसानों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
ऐसा है ट्रैक्टर
-इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर 2022 में बनाया गया था।
-अलग-अलग राज्यों टेस्ट किया गया
-3 हजार घंटे की सफल टेस्टिंग हो चुकी
-27 हॉर्स पावर का यह ट्रैक्टर खूबियों से भरपूर
-मात्र 30 रुपये की लागत में ये एक घंटे काम करेगा।
-सभी प्रकार के उपकरणों के साथ काम करने में सक्षम
-चार्ज होने में लगभग 4 घंटे लगते हैं
-एक बार चार्ज होने पर 4 से 6 घंटे तक काम करेगा।
-प्रदूषण फ्री है, चलाने में काफी स्मूथ है।
-पहले 1000 ट्रैक्टरों पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी
-पांच टन वजन खींच सकता है।
प्राकृतिक कृषि अपनाएं
कृषि दर्शन एक्सपो में किसानों को प्राकृतिक कृषि से जुड़ने के लिए भी कई स्टालों लगाई गई थी। स्टालों पर किसानों को प्राकृतिक कृषि अपनाने के लिए जागरूक किया गया। किसानों को बताया गया कि प्राकृतिक खेती से तैयार उपज की मांग बाजार में तेजी से बढ़ी है। प्राकृतिक खेती से कम लागत में ज्यादा उपज प्राप्त करने के तरीकों के बारे में भी किसानों को बताया गया।
स्कूली बच्चों ने दिखाई विशेष रूचि
कृषि मेले में किसानों के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने कृषि क्षेत्रों में आ रही नई-नई तकनीक और कृषि यंत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और अपनी जिज्ञासा को शांत किया।