Doctors
- प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित व्यास बोले, पीजी छात्रों के अवकाश की पुन: समीक्षा हो
- पहले दिन से ही डॉक्टर्स के हित में काम कर रहा यूडीएफ़ संगठन
Doctors : रोहतक। स्नातकोत्तर (पीजी) छात्रों के लिए रद किए गए शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश की पुनः समीक्षा के लिए यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट (यूडीएफ़) संगठन ने गुरुवार को हेल्थ विश्वविधालय के कुलपति डॉ. एच के अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। यूडीएफ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित व्यास ने कुलपति से अवकाश को लेकर पूर्ववत स्थिति में लागू करने का अनुरोध किया। यूडीएफ़ हरियाणा की उपाध्यक्ष डॉ मानसी पुनिया और राज्य संयुक्त सचिव डॉ आयुषि गुप्ता ने बताया के कुलपति ने पीजी छात्रों के हित में सकारात्मक जवाब दिया है। छात्रों को जल्द ही उचित अवकाश देने का आश्वासन भी कुलपति ने दिया है। एनएमसी यानी नेशनल टास्क फ़ोर्स ने भी पीजी छात्रों को रोटेशन के आधार पर अवकाश देने का प्रावधान दिया है। इससे पीजी छात्र एक नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे और तनाव मुक्त रहेंगे।
https://vartahr.com/doctors-udf-subm…-vice-chancellor/