Doctors
- यूडीएफ ने स्वास्थ्य मंत्री को कराया समस्याओं से अवगत
- यूडीएफ़ प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अमित के नेतृत्च में आरती राव से मिले
- आयुष्मान मित्रों’ को एचकेआरएनएल पोर्टल में शामिल करें
Doctors : चंडीगढ़। यूनाइटेड डॉक्टर फ्रंट (यूडीएफ़) संगठन हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव से मुलाकात की और कई मांगे उठाई। डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य मंत्री से चिकित्सा और दंत चिकित्सा क्षेत्र में व्याप्त अनियमितताओं एवं प्रशासनिक लापरवाहियों के तुरंत समाधान के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। यूडीएफ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित व्यास ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने राव से कहा कि डेंटल सर्जन की 81 पदों के लिए सरकारी भर्ती लाई जाए। इसके लिए वार्षिक अधिसूचना जल्द जारी की जाए। हरियाणा के सभी मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेज़ीडेंट्स को महंगाई भत्ता स्वीकार्य है। परंतु अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज, फ़रीदाबाद के जूनियर रेज़ीडेंट्स को इसका लाभ नहीं मिल रहा। इस कॉलेज के जूनियर रेज़ीडेंट्स को महंगाई भत्ता तत्काल दिया जाए।
ये मांगें रखी
-आयुष्मान योजना को सुचारू रूप से चलाने वाले ‘आयुष्मान मित्रों’ को 5000 रुपये मासिक मानदेय दिया जा रहा है,जो मजदूरी अधिनियम,1948 के अनुरूप न्यूनतम वेतन से भी कम है। आयुष्मान मित्रों को न्यूनतम वेतन सुरक्षा एवं एचकेआरएनएल पोर्टल में शामिल किया जाए।
-चिकित्सा आधिकारियो की परीक्षा 1 दिसंबर को आयोजित की गई परंतु अभी तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए।
-एमबीबीएस इंटर्न स्टायपेंड में असमानता को ख़त्म कर, सभी संस्थानों में स्टायपेंड वृद्धि को समान रूप से लागू किया जाए।
-मेडिकल कॉलेज अग्रोहा(हिसार) में नर्सिंग अधिकारियों की चाइल्ड केयर लीव, नर्सिंग जोखिम भत्ता लागू किया जाए और रिटायरमेंट की आयु 62 वर्ष की जाए।