Delhi
- -महिला वर्ग ब्रिटेन की एलीस विलियम्स ने जीती रेस
- -फ्रांस के मैक्सिमगे ब्रियाउ ने 20:27 घंटे में दूसरा स्थान पाया
- -दक्षिण अफ्रीका के मुरेफ्रेजर ने 22:06 घंटे में तीसरे स्थान पर रहे
Delhi : नई दिल्ली। उत्तर-पूर्व हिमालयी क्षेत्र में 33वीं अंतर्राष्ट्रीय हिमालयन रन एंड ट्रेक में पुरुष वर्ग में जर्मनी के क्रिस लेमके और महिला वर्ग में ब्रिटेन की एलीस विलियम्स ने खिताबी जीत हासिल की। इस वार्षिक हिमालयन 100 माइल स्टेज रेस में विभिन्न देशों के साहसिक खिलाड़ियों ने भागीदारी की। भारत के हिमालयी क्षेत्र में दार्जिलिंग में हिमालयन 100 माइल स्टेज रेस द्वारा आयोजित में 33वीं अंतर्राष्ट्रीय हिमालयन रन एंड ट्रेक में अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका और भारत सहित कई देशों के साहसी प्रतिभागियों ने भाग लिया। हिमालयन 100 माइल स्टेज रेस के महिला वर्ग में ब्रिटेन की एलीस विलियम्स ने 21:30 घंटे में पहला स्थान हासिल किया, जब किस्टेफनी बैंक्रॉफ्ट दूसरे स्थान पर रही। दूसरी ओर पुरुष वर्ग की रेस में जर्मनी के क्रिस लेमके ने 17:39 घंटे में पूरी करके पहला स्थान हासिल किया। जबकि फ्रांस के मैक्सिमगे ब्रियाउ ने 20:27 घंटे में दूसरा और दक्षिण अफ्रीका के मुरेफ्रेजर ने 22:06 घंटे में यह दूरी तकय कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ऐसे हुआ शुभारंभ
हिमालयन 100 माइल स्टेज रेस के डायरेक्टर सीएस पांडे ने बताया कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ फ्लैग ऑफ समारोह में मुख्य अतिथि के रुप एसएसबी के आईएएस डा. बलवान सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। भारतीय हिमालय क्षेत्र के पर्यावरण और स्थानीय धरोहर बन चुके इस आयोजन में प्रतियोगिता के विजेताओं को वरिष्ठ पुरुष साहसिक खिलाड़ियों जेम्स मिलर और ऐलीन सटन ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।। इस आयोजन को दुनियाभर के साहसिक खेल प्रेमियों के बीच एक चुनौतीपूर्ण, दृश्यात्मक और अद्भुत अनुभव के रूप में जाना जाता है।