Congress
- -हरियाणा को बेरोजगारी, महंगाई और अपराध में नंबर वन बनाया
- -भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया
Congress : सोनीपत। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को सोनीपत की अनाज मंडी में आयोजित की गई न्याय हक रैली को संबोधित किया और भाजपा सरकार पर निशाना साधा। हुड्डा ने कहा कि भाजपा के 10 वर्ष के शासन में प्रदेश बेरोजगारी, महंगाई और अपराध में नंबर वन हो गया है। हुड्डा ने सोनीपत में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस राज में हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, निवेश, रोजगार देने और कानून व्यवस्था में नंबर वन था। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा की खुशहाली और विकास के लिए इस भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है। इसमें कोई चूक मत करना और एक-एक वोट कांग्रेस प्रत्याशी को देकर भारी बहुमत से जिताने का काम करना। हुड्डा ने गन्नौर और सोनीपत में नौ जनसभाएं कर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने इंडस्ट्री और एजुकेशन हब बनाकर सोनीपत का नाम पूरे विश्व में चमकाने का काम किया था, लेकिन भाजपा सरकार ने इस जिले को पीछे धकेलने का काम किया।
भाजपा ने विकास को उल्टे पैर लगाए
हुड्डा ने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार को अदालत द्वारा बरी होने पर कहा कि कोर्ट ने तो सुरेंद्र पंवार का न्याय कर दिया और अब आप भी पंवार के साथ पूरा न्याय करना। भाजपा ने विकास को उल्टे पैर लगाए हैं, कांग्रेस के मंजूर प्रोजेक्ट या तो अटकाए या फिर रद करवाए। जनता कांग्रेस के काम और भाजपा के राज को तोल चुकी है। आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस की हवा चल रही है-कांग्रेस आ रही है और भाजपा जा रही है।
https://vartahr.com/congress-bjp-sta…-cancelled-hooda/