• Thu. Dec 12th, 2024

Child Future : अभिभावकों की सूझबूझ पर निर्भर करता है बच्चे का भविष्य

Childern MastiChildern Masti

Child Future

  • कुछ गलतियों से पिछड़ सकता है आपका बच्चा
  • समय रहते बच्चों पर ध्यान दिया जाना बेहद जरूर
ChildbFuture
Child Future

Child Future  : हर अभिभावक अपने बच्चे के भविष्य को लेकर चिंतित रहता है। वह बच्चे को अच्छे संस्कार, बेहतर शिक्षा देना चाहते हैं, ताकि बच्चा बड़ा होकर एक आदर्श नागरिक और एक सफल व्यक्ति बन सके। हालांकि कई बार माता पिता जाने-अनजाने बच्चे के परवरिश के दौरान कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिससे उनका बच्चा पढ़ाई से दूर भागने लगता है। ऐसे में माता पिता उसे पढ़ाने का प्रयास तो करते हैं, लेकिन वह फिर भी पढ़ाई में पिछड़ने लगता है। अगर ऐसा आपके बच्चे के साथ भी हो रहा है कि वह पढ़ाई में पिछड़ रहा है तो पहले ये जानने की कोशिश करें कि कहीं आपकी परवरिश में कोई कमी तो नहीं। अपनी गलतियों को सुधार कर बच्चे को सही राह दिखा सकते हैं।

प्रेरणा की कमी
बच्चे को पढ़ाई में प्रेरित करने की जगह माता-पिता का उन्हें जबरदस्ती पढ़ाना गलत है। अक्सर माता पिता बच्चे को डांटकर या डराकर पढ़ाई करने के लिए उकसाते हैं। इससे बच्चा पढ़ाई से डरने लग सकता है और पढ़ाई से दूर भागने लगता है। उसे पढ़ाई से दोस्ती करनी होगी न कि डरना चाहिए।
अत्यधिक दबाव
अभिभावक अक्सर अपनी रूचि के मुताबिक बच्चों पर दबाव बनाते हैं। बच्चे की स्थित और पसंद को समझने के बजाए उन पर अधिक दबाव डालने से बच्चा अपनी सीमाओं से बाहर जाने से डरने लगता है। वह पढ़ाई और परीक्षा को चुनौती नहीं, बोझ की तरह समझने लगता है जिससे उस की पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
प्राथमिकताएं समझना
कई बार अभिभावक यह समझते हैं कि सिर्फ अच्छे नंबर ही महत्वपूर्ण हैं, जिससे बच्चा पढ़ाई में दबाव महसूस करता है। इसके बजाय, उन्हें बच्चे के अच्छे अध्ययन की प्रेरणा देनी चाहिए। उन्हें प्रोत्साहित करें। टाॅप करने पर फोकस नहीं, सीखने और समझने के लिए प्रेरित करें। ये समझें कि बच्चा पढ़ाई के साथ अन्य किन कामों में बेहतर है, उसे उसकी पसंद के काम भी करने दें।
अधिक नियंत्रण
बच्चे की स्वतंत्रता को समझने के बजाय, अधिक नियंत्रण रखना माता पिता की सबसे बड़ी गलती बन सकती है। इससे बच्चे में स्वाधीनता की कमी हो सकती है और वह पढ़ाई से दूर भागने लगता है। पढ़ाई को बच्चे के लिए सजा न बनाएं। उसे स्वतंत्र करें और पढ़ाई के साथ ही अन्य कामों में भी उसकी इच्छा का सम्मान करें।

https://vartahr.com/child-future/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *