• Mon. Nov 4th, 2024

Chandigarh : निर्दलीय विधायक सांगवान का विधानसभा से इस्तीफा

sombir sangwansombir sangwan

Chandigarh

  • -चुनाव को देखते हुए विधायकों के इस्तीफों की लग रही झड़ी
  • _ सोमबीर सांगवान खाप के राष्ट्रीय नेता और मृदुभाषी विधायक

Chandigarh : चंडीगढ़। विधानसभा चुनाव सिर पर हैं, साथ ही सरकार के पांच साल पूरे होने जा रहे हैं, इस बीच लगातार विधायकों द्वारा इस्तीफे देकर आगे की राजनीति के लिए भूमिका तैयार की जा रही है। इसी क्रम में अब निर्दलीय भाग्य आजमाने वाले विधायक सोमबीर सांगवान ने भी इस्तीफा विस स्पीकर को भेज दिया है। पहले जहां जजपा की ओर से विधायकों ने इस्तीफे दिए वहीं, कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री किरण चौधरी ने भी इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन की और बाद में विधानसभा सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद में भाजपा ने उनकी आस्था को देखते हुए उन्हें राज्यसभा में भेजने के लिए नाम फाइनल करते हुए मुहर लगा दी है, साथ ही उनका नामांकन भी करा दिया गया है। किरण चौधरी द्वारा नामांकन अकेले ही दाखिल करने के कारण उनका राज्यसभा में जाना तय है। सोमबीर सांगवान सांगवान खाप के राष्ट्रीय नेता और मृदुभाषी विधायक भी हैं, उन्होंने नायब सैनी और मनोहरलाल सरकार को समर्थन देकर भी रखा है। सूत्रों की माने, तो उनका छुकाव कांग्रेस की तरफ हो रहा है। सांगवान ने  पूछे जाने पर इस्तीफा देने की पुष्टि कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *