• Fri. Apr 25th, 2025

Central : एग्रीश्योर फंड और ‘कृषि निवेश पोर्टल’ लॉन्च

केंद्रीय कूषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एग्रीश्योर फंड और कृषि निवेश पोर्टल का शुभारंभ के अवसर पर।केंद्रीय कूषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एग्रीश्योर फंड और कृषि निवेश पोर्टल का शुभारंभ के अवसर पर।केंद्रीय कूषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एग्रीश्योर फंड और कृषि निवेश पोर्टल का शुभारंभ के अवसर पर।

Central

  • केंद्रीय कृषि शिवराज मंत्री चौहान ने शुभारंभ किया
  • विकसित भारत का निर्माण विकसित खेती के बिना नहीं हो सकता
  • उत्पादन की लागत को कम करना होगा और उस दिशा में सरकार कदम उठा रही

Central : नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को पूसा, नई दिल्ली में एग्रीश्योर फंड और कृषि निवेश पोर्टल का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बैंकों और राज्यों को उनके प्रयासों की सराहना करते हुए एआईएफ उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और राम नाथ ठाकुर भी मौजूद थे । चौहान ने कहा कि हम नए विचारों के साथ किस तरह से खेती में प्रयोग कर सकते हैं, हम कब तक रासायनिक खाद का उपयोग करते रहेंगे? इससे उर्वरा क्षमता भी कम होती है और उत्पादन तथा मानव शरीर पर प्रतिकूल असर पड़ता है। उत्पादन की लागत को कम करना होगा और उस दिशा में सरकार कदम उठा रही है अलग-अलग तरह की कृषि पद्धतियों में लागत कम करने के लिए ही सब्सिडी बैंकों को दी जा रही है।

किसानों के लिए कुछ योजनाएं

किसान को यूरिया की एक बोरी खरीदने पर 2100 रुपए की सब्सिडी मिलती है । 2125 करोड रुपए का एक स्पेशल पैकेज दिया गया जिससे खाद की कीमत ना बढे और लागत कम हो। किसान को अच्छे दाम मिल जाए इसके लिए एमएसपी की व्यवस्था और उस पर खरीद के इंतजाम के लिए कुछ योजनाएं हैं। फसल का विविधीकरण अलग-अलग तरह की खेती कैसे हो सकती है उसमें अनेकों प्रकार के प्रयास किये जा सकते हैं ताकि किसान कम जमीन में भी ज्यादा आमदनी प्राप्त कर सके ।

फसल का ठीक प्रबंधन जरूरी

मंत्री कहा कि फसल काटने के बाद हम उसका प्रबंध ठीक प्रकार से कैसे कर पाए जिससे किसान अपना अनाज रोक पाए और वह उसकी अच्छी कीमत ले पाए । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना दुनिया की सबसे बड़ी फसल बीमा योजना है । 7 योजनाओं के लिए हजारों करोड रुपए दिए गए हैं । उन्होंने कहा कि विकसित भारत का निर्माण किसान के बिना नहीं हो सकता है।

https://vartahr.com/central-agri-fun…-portal-launched/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *