• Fri. Feb 7th, 2025

America : जबरदस्त ‘जंप’, अमेरिका में फिर ट्रंप

जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप।जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप।

America

  • अमेरिका के इतिहास की यह ‘सबसे बड़ी जीत’, ट्रंप के पास सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव का भी नियंत्रण
  • फिर एक बार… ट्रंप सरकार : दो महिलाओं हिलेरी क्लिंटन और कमला हैरिस को हराकर डोनाल्ड ट्रंप दो बार बने राष्ट्रपति
  • ट्रंप ने रॉबर्ट एफ. कैनेडी का भी शुक्रिया किया और कहा कि वह मेक अमेरिका हेल्दी अगेन -(अमेरिका को फिर स्वस्थ बनाने) का जिम्मा संभालेंगे
  • कुल 538 वोटों में जीत के लिए कम से कम 270 वोट बहुमत के लिए जरूरी थे
  • 20 जनवरी 2025 को डोनाल्ड ट्रंप लेंगे अमेिरका के 47 वें राष्ट्रपति पद की शपथ
  • अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए काम करेंगे।
  • आपको बेहतर नौकरियां मिलेंगी। अवैध आव्रजन बंद होगा।
  • हम टैक्स घटाएंगे, क्योंकि हमारे पास जो है, वह चीन के पास भी नहीं ।

America :वॉशिंगटन/नई दिल्ली। अमेरिका में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ने इतिहास में ‘सबसे बड़ी जीत’ का इतिहास रच दिया। मतगणना के बाद रिपब्लिकन प्रत्याशी ट्रंप को विजेता घोषित किया गया है। स्थानीय समय के मुताबिक बुधवार शाम 4 बजे तक घोषित परिणाम के अनुसार ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस को 224 वोट मिले हैं। कुल 538 वोटों में जीत के लिए कम से कम 270 वोटों की जरूरत थी। ट्रंप ने विंस्कोंसिन और मिशिगन में बढ़त बनाई, वहीं कमला हैरिस ने मिनेसोटा में जीत दर्ज की। डोनाल्ड ट्रंप ने स्विंग स्टेट्स को डेमोक्रेट पार्टी की पकड़ से दूर रखा। उन्होंने नॉर्थ कैरोलाइना, जॉर्जिया के बाद पेंसिलवेनिया में भी जबरदस्त जीत हासिल की। राष्ट्रपति चुनाव के बीच रिपब्लिकन पार्टी के लिए एक खुशखबरी संसद से आई। संसद के उच्च सदन- सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत हो गया है। पार्टी ने चार साल बाद सीनेट में अपनी संख्या बहुमत के पार कर ली है। इसी के साथ अब सदन में रिपब्लिकन पार्टी के 51 और डेमोक्रेट पार्टी के 49 सांसद हो गए हैं। इस पर ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने हमें काफी शक्तिशाली जनादेश दिया है। हमने फिर से सीनेट का नियंत्रण हासिल कर लिया। यह बहुत ही अच्छा है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी डोनाल्ड ट्रंप को जीत के लिए बधाई दी है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद कीर स्टार्मर भी उन वैश्विक नेताओं में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने ट्रंप को जीत की बधाई दी है। कीर स्टार्मर ने कहा कि ट्रंप के जीत हासिल करने के बाद ब्रिटेन और अमेरिका के बीच विशेष संबंध नए अमेरिकी प्रशासन के तहत भी समृद्ध होंगे।

ट्रंप ने जीत के बाद तीन महत्वपूर्ण बातें कहीं
-मैं यहां के परिवारों और अमेरिका के भविष्य के लिए अंतिम सांस तक लड़ूंगा
-यह चार साल अमेरिका के इतिहास के स्वर्णिम काल होंगे
-मैं दुनिया में चल रहे युद्धों को रोकूंगा

सबसे पहले ये कदम उठा सकते हैं ट्रंप?

1. यूक्रेन युद्ध बंद करवा सकते हैं। यूक्रेन को सारी मदद व हथियारों की सप्लाई रोक सकते हैं।
2. दुनिया भर में सरकारें पलटवाने की नीित को बदल सकते हैं।
3. भारत के लिए नौकरियों और नए अवसरों की राह खोल सकते हैं।
4. इस्लामिक और खालिस्तानी आतंकवाद पर कड़ा प्रहार कर सकते हैं।
5. गाजा को लेकर डेमोक्रेट के दृष्टिकोण को बदल सकते हैं।
6. चीन की िवस्तारवादी नीित पर अंकुश लगा सकते हैं।

क्यों हारी कमला

-कश्मीर पर दिए गए विवादास्पद बयान से अमेरिका के भारतवंशियों का सेंटीमेंट आहत
-गर्भपात का अधिकार दिए जाने की पैरवी की
-ट्रंप ने मुसलमानों के खिलाफ और बांग्लादेश-पािकस्तान के अल्पसंख्यक हिंदुओं के समर्थन में दिया बयान
-बाइडेन सरकार की आर्थिक मोर्चे पर बड़ी नाकामी
-दुनिया के कई देशों को अस्थिर करना, कई देशों में युद्ध को भड़काना

पीएम मोदी ने ट्रंप को दी जीत की बधाई

राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत तय होने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग की आशा करता हूं। आइए, हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें।

https://vartahr.com/america-tremendo…again-in-america/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *