• Mon. Nov 4th, 2024

Airforce : एयर मार्शल धारकर बने उप-वायुसेनाप्रमुख

एयर मार्शल एसपी धारकरएयर मार्शल एसपी धारकर

Airforce

  • -कार्यभार संभाला, वायुसेना को मिलेगी मजबूती
  • -लड़ाकू व प्रशिक्षु विमान उड़ाने का अनुभव
  • -3 हजार 600 घंटे की हवाई उड़ान का लंबा अनुभव
  • – मिग-27 की स्क्वाड्रन को भी कमांड कर चुके

Airforce : नई दिल्ली। एयर मार्शल एसपी धारकर ने गुरुवार को नए उप-वायुसेनाप्रमुख के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है। यह जिम्मेदारी उन्हें पिछले महीने 30 सितंबर को वायुसेनाप्रमुख बने एयर चीफ मार्शल एपी सिंह की जगह पर सौंपी गई है। एयर मार्शल धारकर एक फाइटर पायलट हैं और उन्होंने वायुसेना में अलग-अलग प्रकार के लड़ाकू व प्रशिक्षु विमान उड़ाए हैं। वह बल की युद्धक विमानों से जुड़ी मिग-27 की स्क्वाड्रन को भी कमांड कर चुके हैं। उन्हें कुल 3 हजार 600 घंटे की हवाई उड़ान का लंबा अनुभव है। उप-वायुसेनाप्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से पहले एयर मार्शल धारकर वायुसेना की पूर्वी कमांड के प्रमुख यानी एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के पद पर कार्यरत थे।

वायुसेना में 1985 में कमीशन हुए

एयर मार्शल एसपी धारकर वायुसेना में वर्ष 1985 में कमीशन हुए थे। वह राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी), नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए), डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज और यूएस एयर वॉर कॉलेज के पूर्व छात्र रहे हैं। इसके अलावा वह एक अनुभवी प्रशिक्षित फ्लाइंग प्रशिक्षक, फाइटर स्ट्राइक लीडर और उपकरण रेटिंग प्रशिक्षक हैं। उन्होंने लड़ाकू विमानों की एक अग्रणी इकाई को कमांड करने के अलावा डिफेंस स्पेस एजेंसी (डीएसए) के महानिदेशक के रूप में भी कार्य किया है।

कई जिम्मेदारियां निभा चुके

वायुसेना मुख्यालय में वह असिस्टेंट चीफ ऑफ द एयर स्टाफ (ट्रेनिंग) के पद पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं। डीएसए के महानिदेशक के रूप में वह नए संगठन की स्थापना से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं के लिए जिम्मेदार रहे। डीएसए सशस्त्र सेनाओं द्वारा स्पेस के संपूर्ण इस्तेमाल के तमाम पक्षों की देखरेख के साथ उन्हें नियंत्रित करता है।

https://vartahr.com/air-marshal-dhar…ief-of-air-staff/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *