• Wed. Jan 22nd, 2025

Andolan : किसानों ने बंद रखा पंजाब, रेल-बस सेवाएं 9 घंटे ठप, दिनभर यात्री रहेग परेशान

किसानों के पंजाब बंद के कारण परेशान रहे यात्री।किसानों के पंजाब बंद के कारण परेशान रहे यात्री।

Andolan

  • सुबह 7 से शाम 4 बजे तक किसान 140 जगहों किया जाम
  • हाईवे और रेलवे ट्रैक जाम होने से यात्रियों को भारी परेशानी
  • अमृतसर-जालंधर-पानीपत-दिल्ली और अमृतसर-जम्मू पर ट्रैफिक बंद रहा
  •  पीयू चंडीगढ़ समेत सभी यूनिवर्सिटी ने एग्जाम स्थगित किए
  • डल्लेवाल 35 दिन से अनशन पर, मनाने गए अफसर विरोध के कारण वापस लौटे
  •  अस्पताल में भर्ती होने से इनकार, सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

Andolan : चंडीगढ़। हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन के समर्थन में सोमवार को किसानों ने पंजाब बंद रखा। सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक किसान 140 जगहों पर हाईवे और रेलवे ट्रैक पर बैठे। इस दौरान अमृतसर-जालंधर-पानीपत-दिल्ली और अमृतसर-जम्मू पर ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहा। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ समेत सभी यूनिवर्सिटी ने सोमवार होने वाले एग्जाम स्थगित कर दिए गए। करीब 9 घंटे यातायात प्रभवित हुआ। इसके कारण यात्रियाें को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा, ‘हमें किसी की जबरदस्ती दुकानें नहीं बंद करवानी पड़ी। व्यापार मंडल, आढ़ती एसोसिएशन, जत्थेबंदियों और यूनियनों का समर्थन मिला। करीब 270 जगह प्रदर्शन हुए।’ किसान अपनी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर यहां केंद्र के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।

किसानों ने सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक बंद के आह्वान के तहत पटियाला, जालंधर, अमृतसर, फिरोजपुर, बठिंडा और पठानकोट सहित कई सड़कों और राजमार्गों पर धरना दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया।

सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल सोमवार को 35वें दिन भी जारी है। इस बीच, उच्चतम न्यायालय 31 दिसंबर को बीमार किसान नेता को उपचार मुहैया कराने के लिए पंजाब सरकार द्वारा किए गए उपायों की समीक्षा करेगा। पंजाब सरकार के अधिकारियों की एक टीम ने 29 दिसंबर को 70 वर्षीय किसान नेता को इलाज कराने के लिए मनाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया, क्योंकि उन्हें डर था कि उन्हें प्रदर्शन स्थल से हटाने के लिए बल प्रयोग किया जाएगा।

https://vartahr.com/agitation-farmer…roughout-the-day/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *