• Mon. Mar 17th, 2025

Punjab bandh : सड़कें-रेलवे ट्रैक सूने, 200 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित, 157 हुई रद,

ऐसे कीचड़ से निकले वाहन चालक।ऐसे कीचड़ से निकले वाहन चालक।

Punjab bandh

  • -पंजाब-हरियाणा के बीच बस सेवा पूरी तरह ठप
  • -डायवर्ट रूटों पूरे दिन लगा रहा जाम, गांवों की खाक छानते रहे वाहन चालक
  • -चंडीगढ़ जाने के लिए भी वाहन चालकों को करनी पड़ी कड़ी कसरत

Punjab bandh। पंजाब बंद का सोमवार को जनजीवन पर बेहद बुरा असर रहा। अमृतसर-दिल्ली व चंडीगढ़- दिल्ली हाइवे पूरी तरह से बंद होने के कारण वाहन चालकों को बेहद तकलीफ हुई। पंजाब व चंडीगढ़ जाने के लिए वाहन चालक पूरे दिन गांवों की खाक छानते रहे। उधर बंद का असर यातायात पर भी असरदार रहा। हरियाणा व पंजाब के बीच बस सर्विस पूरी तरह ठप रही जबकि रेलवे की ओर से 157 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। बंद के कारण 200 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित रही। ज्यादातर ट्रेनों का सोनीपत स्टेशन पर ठहराव रहा। इसी वजह से ज्यादातर यात्री सोनीपत स्टेशन पर ही ट्रेनों का इंतजार करते रहे।

ऐसे किए गए थे रूट डायवर्ट

किसान संगठनों के पंजाब बंद की कॉल् को लेकर अंबाला पुलिस की ओर से तमाम रुट डायवर्ट किए गए थे। पंजाब में बंद की वजह से सुबह सात बजे ही किसान सड़कों पर डट गए थे। इसी वजह से पुलिस को भी अंबाला में नेशनल हाइवे बंद कर वाहन चालकों के लिए रूट डायवर्ट किए गए। हालांकि इसके लिए एक दिन पहले ही पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई थी। पुलिस ने दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले वाहनों को पंचकुला रूट पर डायवर्ट किया था। कुरूक्षेत्र ,करनाल, पानीपत, सोनीपत से आने वाले वाहन चालक शाहाबाद, साहा व शहजादपुर होते हुए पंचकुला के रास्ते चंडीगढ़ में दाखिल हुए। ,यमुनानगर एन एच 344 ए,रादौर,लाडवा,उमरी चौक,कुरूक्षेत्र, लाडवा या करनाल, इन्द्री, करनाल, पानीपत, सोनीपत व दिल्ली से आने वाले वाहनों को भी मुलाना से वाया पंचकुला चंडीगढ़ में एंट्री दी गई। इसी तरह चंडीगढ़ से दिल्ली या फिर कुरुक्षेत्र,

करनाल, पानीपत व सोनीपत जाने वाले चालकों को उक्त रोड़ का इस्तेमाल करने के आदेश दिए गए थे। हिसार, सिरसा, जींद, कैथल व अन्य जिलों से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन चालकों को भी शहजादपुर , साहा , शाहबाद के रास्ते वाया पंचकुला से चंडीगढ़ में एंट्री मिली। हालांकि इन रूटों पर पूरे दिन वाहनों की लंबी लाइनें लगी रही। इसकी वजह से ज्यादातर सड़कें जाम रही। भारी भरकम वाहनों की वजह से छोटे वाहन चालक जाम में काफी देर तक फंसे रहे। शाम को बंद खुलने के बाद ही सड़कों से जाम हट पाया।

दिल्ली-पंजाब रूट की इन ट्रेनों को किया रद

14508 बठिंडा एक्सप्रेस, 15707-15708 आम्रपाली एक्सप्रेस, 12919-12920 मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 11057-11058 दादर एक्सप्रेस, 12497-12498 शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस, 22429-22430 पठानकोट एक्सप्रेस, 12460 इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस, 12011-12012 कालका शताब्दी, 12925 पश्चिम एक्सप्रेस, 12057-12058 जन शताब्दी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

सुबह ही बंद हो गए थे हाइवे

अंबाला-लुधियाना सेक्शन के शंभू और अंबाला-चंडीगढ़ सेक्शन के लालडू रेलवे स्टेशन पर किसान सुबह ही प्रदर्शन के लिए जमा हो गए थे। इसी वजह से रेलवे ट्रैक के साथ नेशनल हाइवे भी बंद कर दिए गए। इस कारण से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करन पड़ रहा है। बंद का असर लोगों के जीवन पर बुरी तरह पड़ा। समय पर यात्री अपने गंतव्य नहीं पहुंच पाए साथ ही उन्हे सर्दी से भी जूझना पड़ा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *