AG
- -महाजन की जगह ली, अतिरिक्त गृह सचिव ने जारी किए आदेश
- – महाजन 10 साल तक प्रदेश के एडवोकेट जनरल रहे
AG : चंडीगढ़। प्रदेश सरकार ने करनाल निवासी प्रवेंद्र सिंह चौहान को एडवोकेट जनरल(एजी) नियुक्त किया है। चौहान इस समय एडवोकेट जनरल कार्यालय में सीनियर एडीशनल एडवोकेट जनरल के तौर पर कार्यरत हैं। 2014 में भाजपा सरकार बनने के बाद चौहान ने पहले एडीशनल एडवोकेट जनरल के तौर पर काम किया था, लेकिन बाद में उनको सरकार की तरफ से हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग का सदस्य नियुक्त कर दिया गया था। अतिरिक्त गृह सचिव सुमिता मिश्रा ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। चौहान ने हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग का सदस्य कार्यकाल खत्म होने से पहले अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था, जिसके बाद सरकार ने उनको सीनियर एडीशनल एडवोकेट जनरल के पद पर नियुक्त कर दिया था। 10 नवम्बर 2014 से एडवोकेट जनरल पद पर बलदेव राज महाजन कार्यरत है। सैनी सरकार आने के बाद उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था।
https://vartahr.com/advocate-general…l-vendra-chauhan/