withdraw PF
- -ईपीएफओ के सदस्यों के लिए जून से नई सेवा
- -पीएफ अकाउंट को यूपीआई से करना होगा लिंक
withdraw PF : नई दिल्ली। पीएफ अकाउंट होल्डर्स के लिए बड़ी और राहत भरी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ जून से अपने सदस्यों को बड़ी सुविधा देने के लिए तैयार है। खास बात यह है कि पहले एटीएम से पीएफ निकासी की चर्चा हो रही थी, लेकिन संगठन की ओर से बताया गया है कि एटीएम ही नहीं, यूपीआई के जरिए भी पीएफ के पैसों की निकासी की जा सकेगी। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रम और रोजगार मंत्रालय ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने इस संबंध में बड़ा अपडेट शेयर किया है। उन्होंने कहा है कि ईपीएफओ के सदस्य इस साल मई या जून के अंत तक यूपीआई और एटीएम के माध्यम से पीएफ का पैसा निकालने में सक्षम होंगे। वे सीधे यूपीआई पर अपने पीएफ खाते की शेष राशि देखने में सक्षम होंगे और पात्र होने की स्थिति में 1 लाख रुपए तक की निकासी कर सकेंगे, इसके साथ ही उन्हें अपने पसंदीदा बैंक में पीएफ का पैसा ट्रांसफर करने की भी सुविधा होगी।
डिजिटल होगा पूरा सिस्टम
अधिकारी ने जानकारी दी है कि ईपीएफओ ने अपने इस सिस्टम को डिजिटल बनाने के लिए प्रोग्रेस की है। इस प्रोसेस के तहत विड्रॉ सिस्टम को और भी आसान बनाया जा रहा है। अब तक 120 से भी ज्यादा डेटाबेस को इंटीग्रेट किया जा रहा है, साथ ही क्लेम प्रोसेसिंग को भी कम करने की कोशिश की जा रही है। अब सिर्फ 3 दिन के समय में प्रोसेस को पूरा किया जा रहा है। इस तरह 95 प्रतिशत क्लेम ऑटोमेडेट हो गए हैं।
यूपीआई से लिंक करना होगा अकाउंट
यूपीआई से पैसा निकालने के लिए आपको अपने पीएफ अकाउंट को यूपीआई से लिंक करना होगा। इसके बाद सब्सक्राइबर्स पीएफ का पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे। पीएफ विड्रॉल के नियम के तहत अगर किसी मेंबर की नौकरी चली जाती है तो वह 1 माह के बाद पीएमफ अकाउंट से 75% पैसा निकाल सकता है।
एनपीसीआई को मंजूरी
विभाग अधिकारी सुमिता डावरा ने जानकारी दी कि भारत में रिटेल पेमेंट्स सैटेलमेंट सिस्टम को ऑपरेट करने वाली एनपीसीआई की इस सिफारिश को मंजूरी मिल गई है। इसके तहत अब हर ईपीएफओ मेंबर साल मई फिर जून के आखिरी तक यूपीआई या फिर एटीएम के जरिए अपना पीएफ का पैसा आसानी से निकाल सकता है। ध्यान रहे इस बात की भी जानकारी सामने आई कि सिर्फ एक लाख रुपए तक ही आसानी से विड्रॉ किया जा सकता है। इसके साथ-साथ धारक ये भी चुन पाएगा कि किस बैंक खाते में उन्हें पैसा ट्रांसफर करना है।
https://vartahr.com/withdraw-pf-now-…through-upi-also/