• Mon. Mar 17th, 2025

Weather : हरियाणा में बुधवार और गुरुवार को बारिश संभव

सोनीपत में सुबह निकली धूप्।सोनीपत में सुबह निकली धूप्।

Weather

  • मंगलवार सुबह कई जिलों में बादल छाए तो कई जगह निकली धूप
  • मौसम विभाग का दावा, 24 से मौसम फिर खुश्क रहेगा

Weather : प्रदेश में दो-तीन से ठंड के तेवर कुछ ढीले पड़े हुए हैं। कोहरे में भी कमी आई है और सुबह के समय अच्छी धूप खिलने से लोगों को शीतलहर से राहत मिली है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार रात से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इसके बाद 22 और 23 जनवरी को राज्य के अधिकतर हिस्सों में तेज हवा और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान 6 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। हिसार जिले के गांव बालसमंद का रात्रि पारा 6.3 डिग्री दर्ज किया गया, जोकि प्रदेश में सबसे कम है। करनाल व पलवल का अधिकतम सबसे ज्यादा रहा। दोनों शहरों को तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

क्या कहता है मौसम विभाग

-नारनौल के राजकीय महाविद्यालय के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन के अनुसार एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा।

-महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, झज्जर, सोनीपत और एनसीआर दिल्ली में 22 व 23 जनवरी को हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी।
-भारतीय मौसम विभाग ने सम्पूर्ण इलाके पर येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
-23 जनवरी के बाद एक बार फिर से सम्पूर्ण इलाके में उत्तरी बर्फीली हवाओं से तापमान में गिरावट और कोहरा, शीतलहर और की स्तिथि की संभावना बन रही है।
-एक नया पश्चिमी विक्षोभ 29 जनवरी को भी सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

https://vartahr.com/weather-rain-lik…day-and-thursday/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *