• Tue. Jul 1st, 2025

Weather : हरियाणा के कई जिलों में बारिश, फरीदाबाद में आंधी से पेड़ और बिजली के पाेल गिरे

Weather

  • मौसम विभाग ने 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया
  • अगले 3 दिन हल्के से मध्यम बारिश की संभावना

Weather : फरीदाबाद। प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया। इसके कारण बारिश हुई और तेज आंधी चली। पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, जींद, नूंह, यमुनानगर और कैथल में तेज हवा के साथ बारिश हुई। पलवल और रोहतक में बादल छाए रहे तो झज्जर में काफी तेज हवाएं चली। वहीं, फरीदाबाद में आंधी, तूफान और बरसात ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सब कुछ अस्त-व्यस्त कर दिया। ओल्ड फरीदाबाद में एक मकान पर लगा शीशा गिरने से कार से सामान निकाल रहे युवक की मौत हो गई, जबकि बिजली का खम्बे गिरने से सड़क किनारे झुग्गी में रही महिला और युवक घायल हो गए। एक अनुमान के मुताबिक शहर में करीब 200 से ज्यादा पेड़, सैकड़ों बिजली के पोल गिर गए। साथ ही जिसके चलते पूरे शहर में बिजली और यातायात व्यवस्था ठप हो गई।

क्या कहता है मौसम विभाग

मौसम विभाग ने 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, नूंह, पलवल में आकाशीय बिजली, 40-60 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान था। जींद, कैथल, करनाल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, झज्जर, रेवाड़ी, फरीदाबाद में येलो अलर्ट है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। इससे गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

11 हजार वोल्टेज के पांच खम्बे गिरे

इसके बाद एनआईटी स्थित दमकल केन्द्र के बाहर बड़ा पेड़ गिरने से 11 हजार वोल्टेज के पांच खम्बे गिर गए। इन खम्बे की चपेट में आने से वहां झुग्गी बनाकर रह रही महिला व एक नवयुवक घायल हो गया। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक नेहरू ग्राउण्ड के पीछे भी पेड़ गिरने से आठ से नौ गाडिय़ां दब गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली प्रभारी मनजीत सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और पेड़ को हटवाना शुरू कर दिया। नंगला एनक्लेव पार्ट टू में भी कार पर दीवार गिरने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं मंझावली स्थित रैनीवैल के आसपास भी कई पेड़ व ट्रांसफार्मर उखड़ गए है। जिसके चलते शहर में पेयजल संकट गहरा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *