UPSC
- -हरियाणा की हर्षिता गोयल को दूसरे स्थान पर
- -डोंगरे अर्चित पराग को तृतीय रैंक मिली
- -झज्जर के आदित्य विक्रम अग्रवाल ने 9वीं रैंक हासिल की
- -पानीपत की शिवानी पांचाल ने 53वीं रैंक हासिल की
UPSC : हरियाणा/नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा मंगलवार को घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणाम में शक्ति दुबे ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं, हरियाणा की हर्षिता गोयल को दूसरी और डोंगरे अर्चित पराग को तृतीय रैंक मिली है। यूपीएससी में हरियाणा के युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्रदेश करीब 23 युवाओं ने परीक्षा पास की है। टॉप-10 में हरियाणा के दो युवा शामिल हैं। हिसार में जन्मी हर्षिता गोयल ऑल इंडिया में सेकेंड टॉपर हैं, तो वहीं, झज्जर के आदित्य विक्रम अग्रवाल ने 9वीं रैंक हासिल की है। पानीपत की शिवानी पांचाल ने 53वीं रैंक हासिल की है। वह अंडर ट्रेनी एचसीएस हैं। कैथल की ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत अधिकारी (बीपीओ) ने भी एग्जाम पास किया है। इसके अलावा हलवाई के बेटे को भी सफलता मिली है। एग्जाम क्रैक करने वालों में किसी को दूसरे तो किसी को छठे प्रयास में सफलता मिली है। इनमें कई ऐसे हैं, जिन्होंने जॉब के साथ यूपीएससी की परीक्षा पास की। वहीं, शीर्ष रैंक प्राप्त करने वाली दुबे ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में स्नातक (विज्ञान स्नातक) किया है। आयोग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि दुबे ने राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध को वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की।
टॉप-5 में ये शामिल
नाम रैंक
-शक्ति दुबे 01
-हर्षिता गोयल 02
-डोंगरे अर्चित पराग 03
-शाह मार्गी चिराग 04
-आकाश गर्ग 05
हर साल तीन चरणों में परीक्षा
यूपीएससी द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का चयन करने के लिए प्रतिवर्ष तीन चरणों-प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार-में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित की जाती है। सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024, पिछले साल 16 जून को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए कुल 9,92,599 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,83,213 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। कुल 14,627 उम्मीदवारों ने लिखित (मुख्य) परीक्षा में बैठने के लिए अर्हता प्राप्त की, जो सितंबर 2024 में आयोजित की गई थी। इनमें से 2,845 उम्मीदवार व्यक्तित्व परीक्षण या साक्षात्कार के लिए उत्तीर्ण हुए, जो इस साल सात जनवरी से 17 अप्रैल के बीच हुआ। इनमें से 1,009 अभ्यर्थियों (725 पुरुष और 284 महिलाएं) को विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा अनुशंसित किया गया है।
180 बनेंगे आईएएस
आयोग द्वारा जारी बयान के अनुसार, कुल सफल उम्मीदवारों में से 335 सामान्य वर्ग से, 109 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से, 318 अन्य पिछड़ा वर्ग से, 160 अनुसूचित जाति से और 87 अनुसूचित जनजाति से हैं। सरकार ने 1,129 रिक्तियों की सूचना दी है, जिनमें आईएएस में 180, आईएफएस में 55, आईपीएस में 147, विभिन्न केंद्रीय ग्रुप ए सेवाओं में 605 पद और ग्रुप बी सेवाओं में 142 पद सिविल सेवा परीक्षा 2024 के माध्यम से भरे जाने हैं।
https://vartahr.com/upsc-shakti-dube…haryana-selected/