Drugs
- -हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कुरुक्षेत्र यूनिट की बड़ी कार्यवाही
- – दो अलग अलग मुकदमों मे तीन नशा तस्कर पकड़े गए
- -तीनों आरोपित कुरुक्षेत्र के निवासी, मामला दर्ज।
Drugs : कुरूक्षेत्र। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख महानिदेशक ओ.पी. सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक श्री जगबीर सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए विशेष अभियान के तहत हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कुरूक्षेत्र यूनिट ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए दो विभिन्न मामलों मे तीन युवकों से 7440 ट्रामडोल कैप्सुल बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुरूक्षेत्र यूनिट की दो अलग-अलग टीमें सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार और सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार के साथ कृष्णा गेट थाना, जिला कुरुक्षेत्र एरिया में मौजूद थे। तभी गुप्त सूचना के आधार पर दोनों टीमो द्वारा अलग-अलग स्थान दुखभजन कालोनी रेल्वे रोड और भीम कालोनी रेल्वे रोड पर दबिश देकर एक संदिग्ध को पैदल और दो अन्य संदिग्धों को कार सहित दबोचा गया। पुलिस टीमो ने नियमानुसार तलाशी ली तो संदिग्धो से भारी मात्रा में नशीले ट्रामडोल कैप्सुल बरामद हुए। पहली टीम द्वारा 5280 ट्रामडोल कैप्सुल जिनका कुल वजन 3.09 किलोग्राम तथा दूसरी टीम द्वारा 2160 ट्रामडोल कैप्सुल जिनका कुल वजन 1.360 किलोग्राम बरामद किया गया। आरोपीयों की पहचान रजनीश उर्फ रिंकू पुत्र सुरेश वासी भीम कालोनी, रेल्वे रोड कुरुक्षेत्र, सतबीर सिंह पुत्र मनीराम वासी अमलुक राम कालोनी गमरी रोड कुरुक्षेत्र व कपिल देव पुत्र गिरधारी लाल निवासी गुरुनानकपूरा मोहल्ला कुरुक्षेत्र के रूप में हुई है। जिसके संबंध में थाना कृष्णा गेट मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आगामी कार्यवाही कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी यह नशा कहाँ से खरीद कर लाए थे और आगे किसको पहुंचाना था।
1933 पर सूचना दें
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एनसीबी प्रमुख श्री ओ पी सिंह का स्पष्ट संदेश है कि हरियाणा में नशे का व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम जन से अपील की जाती है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 अथवा भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत मादक पदार्थ निषेध आसूचना केंद्र की बेवसाइट www.ncbmanas.gov.in MANAS पोर्टल अथवा हेल्पलाइन 1933 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।
https://vartahr.com/three-drug-peddl…-capsules-seized/