- सेंसेक्स 120.21 अंक गिरकर 84,559.65 अंक पर बंद
- निफ्टी 41.55 अंक की गिरावट के साथ 25,818.55 अंक पर बंद
मुंबई। विदेशी निवेशकों की निरंतर बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 120 अंकों की गिरावट दर्ज की गई जबकि निफ्टी करीब 42 अंक फिसल गया।
– बीएसई का 30 शेयर पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 120.21 अंक यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 84,559.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 263.88 अंक टूटकर 84,415.98 के स्तर पर आ गया था।
-इसी तरह, 50 शेयर वाला एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी 41.55 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,818.55 अंक पर बंद हुआ, जो एक सप्ताह का निचला स्तर है।
-सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से ट्रेंट में सबसे अधिक 1.61 प्रतिशत की गिरावट आई और एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब एक प्रतिशत टूटा। इनके अलावा अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट रही। इसके उलट, भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 1.51 प्रतिशत चढ़ा।
-छोटी कंपनियों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप में 0.85 प्रतिशत की गिरावट आई , जबकि मझोली कंपनियों का मिडकैप 0.53 प्रतिशत टूटा।
-एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के बाजार बढ़त में बंद हुए। यूरोपीय बाजार मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
