Sonipat :
- -तेज रफ्तार की भेंट चढ़ गई दो जिंदगी, बुझा दिए घर के दो चिराग
- -21 वर्षीय प्रशांत व उसका छोटा भाई 17 वर्षीय साकेत गन्नौर के बजाना कलां गांव के रहने वाले
Sonipat : गन्नौर । करनाल में अपने ताऊ के पास दीपावली का त्यौहार मनाने गए दो सगे भाईयों की जिंदगी तेज रफ्तार की भेंट चढ़ गई। 21 वर्षीय प्रशांत व उसका छोटा भाई 17 वर्षीय साकेत गन्नौर के बजाना कलां गांव के रहने वाले थे। दोनो कार में सवार होकर करनाल में जेल विभाग में वार्डन ताऊ तेजराम के पास दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए गए थे। वह करनाल से अपने ताऊ के बेटे की काछवा स्थित एकेडमी में जा रहे थे।
कार को प्रशांत चला रहा था
कार को प्रशांत चला रहा था। जब वह काछवा रोड पर नहर के पुल के पास पहुंचे तो उनकी कार की तेज गति होने की वजह उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। जिससे उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। कार की तेज गति होने की वजह से कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे प्रशांत व साकेत गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
https://vartahr.com/sonipat-two-brot…deepavi-near-tau/