• Thu. Dec 12th, 2024

Sonipat : शाम को फिर खतरनाक हो गया प्रदूषण

सोनीपत में शाम होते ही छाने लगा स्मॉग।सोनीपत में शाम होते ही छाने लगा स्मॉग।

Sonipat

  • सुबह था 254 पर तो शाम को 313 पर पहुंच गया एक्यूआई
  • आंखों में हो रही है जलन, पानी से बार बार धोएं आंखें

Sonipat : सोनीपत। जिले में प्रदूषण का स्तर लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। लगातार कई दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से ऊपर बना हुआ है। सोमवार सुबह के समय वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से कम हुआ था, लेकिन शाम होने से पहले ही वायु गुणवत्ता सूचकांक फिर से 300 पार पहुंचा गया था। हुआ यूं कि सुबह के समय हवा चल गई थी जिसकी वजह से वायु गुणवत्ता सूचकांक में कमी दर्ज की गई थी। इसके साथ ही वातावरण में स्मॉग भी कम देखने को मिली थी। लेकिन शाम को हवा थमते ही फिर से अचानक बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। वायु गुणवत्ता सूचकांक बढऩे से वातावरण में इसका असर दिखाई दिया। लोगों को सांस लेने में परेशानी के साथ आंखों में जलन की समस्या भी होने लगी है। ग्रैप-4 लागू रहने से नगर निगम की तरफ से पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

सुबह एक्यूआई 254 तक पहुंचा

सोमवार सुबह हवा चलने पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 254 तक पहुंच गया। हालांकि शाम को अचानक फिर से उसमें बढ़ोतरी हुई एक्यूआई 313 पर बेहद खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया। रात आठ बजे एक्यूआई 346 तक पहुंच गया। साथ ही पीएम-10 का स्तर 367 और पीएम 2.5 का स्तर 376 दर्ज किया गया। ग्रैप-4 लागू होने के बाद भी प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है। प्रदूषण के चलते वातावरण में सुबह हल्का स्मॉग छाने लगा है।

स्मॉग से हो रही है दिक्कत

स्मॉग छाने से सांस लेने में दिक्कत व आंखों में जलन हो रही है। प्रदूषण से साथ ही गले में खराश के मरीज भी बढऩे लगे हैं। इसके साथ ही जिन लोगों को पहले से सांस की बीमारी है, उनके लिए परेशानी ज्यादा है। नागरिक अस्पताल के फिजिशियन डॉ.शैलेंद्र राणा ने हिदायत दी कि मौसम में ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए। इससे शरीर के अंदर गए कण ठंडे पानी से जम जाते हैं। आंखों में जलन महसूस होने पर पानी से धोना चाहिए।

सुबह 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार थी हवा की

प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह हवा की धीमी गति बताई जा रही है। सोमवार सुबह 10 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चली। जिसके कारण वातावरण कुछ साफ हुआ। हालांकि शाम को गति 4 किलोमीटर प्रति घंटा रह गया। जिससे प्रदूषण बढ़ गया। विशेषज्ञों के अनुसार जब तक हवाओं की गति तेज नहीं होती, तब तक प्रदूषण की मार लोगों को झेलनी पड़ेगी।

आज से खुलेंगे स्कूल

लगभग एक सप्ताह से बंद चल रहे स्कूल भी मंगलवार से खुलने जा रहे हैं। इसे लेकर निजी स्कूलों की तरफ से अभिभावकों को संदेश शाम से ही मिलने लगे थे। वहीं ग्रैप-4 के नियम लागू किए गए है। जिसमें नगर निगम की तरफ से रोजाना सड़क पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

लगातार रख रहे ध्यान

प्रदूषण फैलाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। ग्रैप-4 में पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
-डॉ. नरेश कुमार, संयुक्त आयुक्त, नगर निगम सोनीपत

https://vartahr.com/sonipat-pollutio…n-in-the-evening/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *