• Sun. Nov 3rd, 2024

Sonipat : जरनल ऑब्जर्वर शिवानंद कपासी ने किया 29-राई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों व सिंघु बोर्डर का निरीक्षण

बॉर्डर का दौरा।बॉर्डर का दौरा।
Sonipat
  • विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब व अवैध लेनदेन को रोकने के लिए एसएसटी टीमे उत्तरप्रदेश व दिल्ली से आने वाले वाहनों पर रखे पैनी नजर-जरनल ऑब्जर्वर शिवानंद कपासी
  • मतदाताओं व पोलिंग अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं करवाई जाएं उपलब्ध
  • सभी मतदान केन्द्रों पर वृद्ध और विकलांग मतदाताओं के लिए रैंप और व्हील चेयर की हो उचित व्यवस्था
 Sonipat : सोनीपत। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर जरनल ऑब्जर्वर शिवानंद कपासी ने गुरूवार को 29-राई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए वहां मतदाताओं व पोलिंग अधिकारियों को दी जाने वाली आवश्यक सुविधाएं की बारिकी से जांच की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाताओं को सहायता और सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं प्रदान की जाए ताकि वे मतदान के दिन सुचारू, परेशानी मुक्त और सुविधाजनक तरीके से अपना वोट डाल सकें, इसके अलावा मतदान कर्मियों को उनके निर्वहन के लिए सक्षम ढांचा प्रदान किया जाए।
इस दौरान जरनल ऑब्जर्वर ने सिंघु बोर्डर स्थित इंटर स्टेट नाके का निरीक्षण करते हुए वहां ड्यूटी पर तैनात एसएसटी व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब व अवैध लेनदेन को रोकने के लिए उत्तरप्रदेश व दिल्ली से आने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखते हुए वाहनों की चैकिंग करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी वाहन में अवैध शराब या अवैध पैसे मिलते हैं तो संबंधित के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करें।
मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि 05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन वृद्घ और विकलांग मतदाताओं के लिए रैंप और व्हील चेयर की उचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें मतदान करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों की स्थापना इस प्रकार से की गई कि कि सामान्यत: किसी भी मतदाता को वोट डालने के लिए दो किलो मीटर से अधिक दूरी तय न करनी पड़े।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर पेयजल की व्यवस्था अलावा मतदान दलों और मतदान एजेंटों के लिए मतदान केंद्र के अंदर फर्नीचर जैसे टेबल, कुर्सियां और बेंच आदि की उचित व्यवस्थाएं होनी चाहिए। प्रत्येक मतदान केंद्र पर विकलांग, गर्भवती या वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिए पर्याप्त कुर्सियां/बेंच भी उपलब्ध कराई जानी चाहिए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी बातचीत की और कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी पार्टी को वोट डलवाने के लिए आपके उपर दबाव या किसी प्रकार का लालच देता है तो तुरंत इसकी शिकायत टोलफ्री नंबर 1950 पर दे सकता है ऐसे व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाएगी।
————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *