Sonipat
- -रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित गांव माहरा के पास हुआ हादसा
- – तीनों के शवों को नागरिक अस्पताल गोहाना भिजवाया
Sonipat : गोहाना। रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित गांव माहरा के पास तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों के शवों को नागरिक अस्पताल गोहाना भिजवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मूल रूप से गांव रिवाड़ा के ललित परिवार के साथ गोहाना में चोपड़ा कालोनी में रहते थे। उन्होंने शहर में मुगलपुरा में कपड़े की दुकान कर रखी है। उनके चचेरे भाई लक्ष्य गांव में रहते थे और उनकी बहन की नवंबर में शादी होनी है। गांव का अतुल भी शहर आया था। शुक्रवार देर शाम को तीनों बाइक पर गोहाना से गांव जा रहे थे। जब वे रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित गांव माहरा और भैंसवान खुर्द के चौक के बीच में पहुंचे तो तेज रफ्तार एक्सयूवी 300 ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
रोहतक की तरफ जा रहे थे
एक्सयूवी और बाइक दोनों ही गोहाना से रोहतक की तरफ जा रही थी। हादसे में ललित, अतुल व लक्ष्य की मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार रोहतक जिले में गांव रिठाल के अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों को नागरिक अस्पताल गोहाना पहुंचाया गया। वहां से अशोक को उसके जानकार किसी दूसरे अस्पताल में ले गए। बरोदा थाना की पुलिस जांच कर रही है।
https://vartahr.com/sonipat-3-youths…ith-speeding-car/