• Mon. Jul 28th, 2025

Sirsa News :  प्रो. विजय कुमार बने सीडीएलयू के नए कुलपति

Byadmin

May 26, 2025

Sirsa News

  • -इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी रेवाड़ी में भौतिक विज्ञान के हैं प्रोफेसर
  • -प्रोफेसर कुमार ने एनआईटी, कुरुक्षेत्र से भौतिकी में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की
  • -डॉ. विजय के पास शिक्षण का 28 वर्षों का अनुभव
  • -11 वर्षों से अधिक समय से वे प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रहे

Sirsa News : सिरसा। प्रो. विजय कुमार को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा का कुलपति नियुक्त किया है। उल्लेखनीय प्रो. विजय कुमार इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर रेवाड़ी के भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर हैं। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को उनकी नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। प्रोफेसर विजय कुमार ने एनआईटी, कुरुक्षेत्र से भौतिकी में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला से एम.एससी. (भौतिकी) एवं पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बी.टेक. (इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट) प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। उनका शोध क्षेत्र ठोस अवस्था उपकरण, सोलर सेल एवं नैनो टेक्नोलॉजी है। डॉ. विजय के पास शिक्षण का 28 वर्षों का अनुभव है, जिनमें से 11 वर्षों से अधिक समय से वे प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। वे इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में प्रोफेसर, डीन फैकल्टी ऑफ ला ,डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर और विभागाध्यक्ष जैसे अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं, साथ ही, वे श्री एलएन हिंदू कॉलेज, रोहतक में प्राचार्य तथा आईकेजी पीटीयू, मोहाली में रजिस्ट्रार के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

105 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित

डॉ. कुमार के 105 से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं व सम्मेलनों में प्रकाशित हो चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में एक पीएच.डी. शोधार्थी को डिग्री प्रदान हो चुकी है तथा एक अन्य की प्री-थीसिस जमा है। गौरतलब है कि कि डॉ. अजमेर सिंह मलिक का कार्यकाल पूरा होने के बाद चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में कुलपति का पद काफी समय से रिक्त था और गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्रोई को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। दो दिन पहले ही चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के गणित विभाग के प्रोफेसर असीम मिगलानी को रेवाड़ी स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय का सरकार ने कुलपति नियुक्त किया था। वहीं कुछ महीने पहले चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ही कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रोफेसर दिलबाग सिंह को रेवाड़ी विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार लगाया गया था।

अब यह जिम्मेदारी मिली

अब प्रो. विजय कुमार को सिरसा में चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसके बाद विश्वविद्यालय को लंबे समय बाद नियमित कुलपति मिल गया है। विश्वविद्यालय में पिछले दिनों ही रजिस्ट्रार डॉ. राजेश बंसल का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद रजिस्ट्रार का पद भी खाली हो गया है और उनकी जगह डा. अशोक शर्मा को कार्यभार सौंपा गया है। कुलपति की नियुक्ति के बाद नियमित रजिस्ट्रार की शीघ्र नियुक्ति की भी संभावनाएं बढ़ गई हैं।

https://vartahr.com/sirsa-news-prof-…f-cdl-university/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *