• Tue. Jul 8th, 2025

Hadsa : हिसार में सवारियों से भरी रोडवेज बस पलटी, एक छात्र की मौत, कई घायल

Hadsa

  • -सड़क पर पेड़ उखड़खकर पड़ा था, बचाने के लिए कच्चे में टायर उतरा तो पलटी
  • -मरने वाला छात्र सीआरपीएफ जवान का इकलौता बेटा था
  • -बस में ज्यादातर कोचिंग सेंटर स्कूल के छात्र मौजूद थे
  • -जमीन गीली होने के कारण पहिया धंस गया

Hadsa : बरवाला/हिसार। हिसार के राजली गांव में रेलवे फाटक के पास रोडवेज की बस पलटने से एक छात्र खुशी मोहम्मद (20) की मौत हो गई, 4 छात्राओं समेत लगभग आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि 52 सीटों की क्षमता वाली बस में 65 यात्री सवार थे, जिनमें ज्यादातर स्कूल और कोचिंग सेंटरों में आने वाले छात्र थे। बताया जा रहा है कि हादसा सोमवार सुबह राजली रेलवे फाटक से कुछ ही दूरी पर हुआ। राजली-बहबलपुर रोड पर आंधी के कारण पेड़ गिरा था। बस चालक ने बस के एक हिस्से को साइड में कच्चे में उतारकर निकालने का प्रयास किया, लेकिन बारिश के कारण जमीन गीली होने से बस का पहिया धंस गया और बस पलट गई। कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए। आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।

कंप्यूटर कोर्स कर रहा था खुशी

हादसे में मरने वाला छात्र राजली गांव का खुशी मोहम्मद था। वह कंप्यूटर का कोर्स कर रहा था। उसके पिता फूलदीन सीआरपीएफ में है और दिल्ली में तैनात हैं। पिता सोमवार सुबह ही ड्यूटी पर गए थे, जबकि उसकी मां रेनू आंगनबाड़ी वर्कर है। बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद पिता वापस लौट आए और विलाप करने लगे।

बस चालक की लापरवाही से हादसा

बस में सवार छात्रों ने बताया कि हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ। चालक ने पेड़ के पास स्पीड से कट मारा, इस कारण बस पलट गई। रोडवेज की बस नारनौंद से वाया मोठ, लुहारी, डाटा, गुराना, राजली गांव होकर हिसार आती है। घटना के बाद रोडवेज अधिकारी व पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।

https://vartahr.com/accident-a-roadw…several-injuries/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *