• Sun. Dec 1st, 2024

Rohtak News : लिपिकों का सांकेतिक धरना लगातार दूसरे दिन भी जारी  

rohtak news : प्रदर्शन करते कर्मचारी।rohtak news : प्रदर्शन करते कर्मचारी।

Rohtak News

  • बुधवार को रोहतक पहुंचेगी साइकिल यात्रा
  • भाजपा जिला अध्यक्ष को सौंपा जाएगा मांगों का ज्ञापन

Rohtak News : रोहतक जिला के प्रधान संदीप दांगी ने बताया की मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी राज्य टीम के आह्वान पर डीसी कार्यालय के सामने लिपिकीय वर्ग का सांकेतिक धरना जारी रहा। लिपिकीय वर्ग की मांग के लिए चली हुई साइकिल यात्रा बुधवार को रोहतक पहुंच जाएगी और उसके बाद रोहतक का लिपिकीय वर्ग भाजपा जिला अध्यक्ष को अपनी मांगों का ज्ञापन देकर साइकिल यात्रा के दौरान बाइक और स्कूटी से शहर में प्रदर्शन करते हुए गोहाना की तरफ प्रस्थान करेंगे। जिला सचिव सुनील राठी ने कहा की मीटिंग 16.07.2024  को तय हुई थी, लेकिन सरकार ने फिर मीटिंग को अगले दिन के लिए टाल दिया, जिससे प्रतीत होता है की सरकार लिपिकों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है सरकार अभी भी लिपिक वर्ग की अनदेखी करती है तो लिपिक वर्ग अब और सहन नहीं करेगा और कड़े कदम उठाने पर मजबूर होगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदार सरकार की होगी।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर पी डब्लूडी से गुलाब दांगी,जगत नेहरा,सुनील वर्मा , सिंचाई विभाग से सतीश प्रधान, सचिन को ऑपरेटिव विभाग से , सुमित हुडा विभाग से नरेंदर , सचिन शर्मा , परवीन कुंडू, , नगर निगम से हितेश,अरविंद फौजी , रविंद्र धनखड़ एचएसवीपी से दीपक, डी सी ऑफिस, खजाना विभाग समेत अन्य सभी विभागों से  लिपिक वर्ग मौजूद रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *