• Wed. Jan 22nd, 2025

Rohtak : साध्वी मानेश्वरी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाया

साध्वी मानेश्वरी के जन्मदिन पर लोगों ने किया रक्तदान।साध्वी मानेश्वरी के जन्मदिन पर लोगों ने किया रक्तदान।

Rohtak

  • -कन्याओं, बुजुर्ग, बच्चों और महिलाओं ने साध्वी को दी बधाई
  • -श्रीकमल पूरी महाराज समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Rohtak : रोहतक। माता दरवाजा स्थित संकट मोचन मंदिर में मंगलवार को गद्दीनशीन साध्वी मानेश्वरी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। जन सेवा संस्थान रोहतक में आयोजित इस कार्यक्रम में कन्याओं, बुजुर्ग, बच्चों और महिलाओं ने भाग लिया। सभी साध्वी मानेश्वरी को जम्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर प्रसाद का भी वितरण किया गया। गुरुजी के जन्मदिन के इस उपलक्ष में 1008 महामण्डलेश्वर श्री राघवेंद्र भारती महाराज और महंत श्री सुखा शाह महाराज के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें रक्तदाताओं ने रक्तदान दिया। इस अवसर पर महंत बाबा श्री कमल पूरी जी महाराज और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

https://vartahr.com/rohtak-blood-don…shwaris-birthday/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *