Religion
- जटेला धाम रक्षाबंधन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया
- जीव आत्मा का परमात्मा से मिलन सतगुरु के बिना संभव नहीं
- महिला श्रद्धालुओं ने महंत राजेंद्र दास को राखी बांधी
Religion : झज्जर : माजरा दूबलधन स्थित स्वामी नितानंद जी महाराज की तपोभूमि जटेला धाम में सोमवार को सावनी पूर्णिमा के मौके पर रक्षाबंधन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर महंत राजेंद्र दास जी महाराज ने साध संगत को फरमाते हुए कहा कि जीवन को सार्थक बनाए रखने के लिए सतगुरु की शरण में होना अति आवश्यक है, क्योंकि जीव आत्मा का परमात्मा से मिलन सतगुरु के बिना संभव नहीं। जीवन मरण के बंधन से मुक्ति सतगुरु ही दिला सकता है। उन्होंने कहा कि त्योहार हमारे धर्म और संस्कृति के प्रतीक हैं। यह हमें प्रेम और सदभाव सिखाते हैं।
सत गुरु के नाम का स्मरण करें
दुनिया भर की दौलत लुटाने के बावजूद व्यक्ति कीक दो पल की सांसें वापिस नहीं आ सकती तो फिर मिथ्या ही इंसान धन दौलत के चक्करों में आकर धन इकट्ठा करने के लिए दौड़ रहा है। व्यक्ति को चाहिए कि सत गुरु के नाम का स्मरण करें और प्रभु की भक्ति में लीन रहे। इस दौरान कुछ महिला श्रद्धालुओं द्वारा महंत राजेंद्र दास को राखी भी बांधी गई।
https://vartahr.com/religion-festiva…ant-rajendra-das/