• Wed. Jun 18th, 2025

Operation sindoor : मेरी नसों में गर्म सिंदूर बहता है, भारतीयों के खून से खेलना पाक को महंगा पड़ेगा

Operation sindoor

  • पीएम मोदी बोले- जो सिंदूर मिटाने चले थे उन्हें मिट्टी में मिलाया
  •  हमारी सेनाओं ने पाक में आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए
  •  यह शोध-प्रतिशोध का नहीं, न्याय का स्वरूप
  •  यह सिर्फ आक्रोश नहीं, समर्थ भारत का रौद्र रूप
  •  हम परमाणु बम की गिदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं
  •  पाक के साथ अब ट्रेड और टॉक नहीं, पीओके पर होगी बात
  •  हमारी सेना पाकिस्तान को घुटनों के बल लेकर आई

Operation sindoor : बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश के दुश्मनों ने देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है। प्रधानमंत्री ने भारत के सशस्त्र बलों की प्रशंसा करते हुए कहा क‍ि तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। मोदी ने यहां पलाना देशनोक में जनसभा को संबोधित किया। यह भारतीय सशस्त्र बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उनका राजस्थान में पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था। मोदी ने कहा, 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के नौ सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। पाकिस्तान की सीमा से सटे इस इलाके में उन्होंने कहा, दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है। उन्होंने कहा, मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन मोदी का लहू गर्म होता है। अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है। अब भारत ने दो टूक साफ कर दिया है, भारतीयों के खून से खेलना पाकिस्तान को महंगा पड़ेगा। हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। और ये कीमत, पाकिस्तान की सेना चुकाएगी, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी।

यह न्याय का रूप

मोदी ने कहा कि आतंकवादी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया प्रतिशोध का खेल नहीं बल्कि न्याय का नया रूप है। अब पाकिस्तान के साथ कोई व्यापार (ट्रेड) या बातचीत (वार्ता) नहीं होगी, केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बारे में बात होगी। पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए कहा कि भारत परमाणु धमकियों से डरने वाला नहीं है और अगर देश पर आतंकवादी हमला होता है तो वह उसका मुंहतोड़ जवाब देगा।

तीन सूत्र तय किए

‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं। पहला- भारत पर आतंकी हमला हुआ, तो करारा जवाब मिलेगा। समय हमारी सेनाएं तय करेंगी, तरीका भी हमारी सेनाएं तय करेंगी, और शर्तें भी हमारी होंगी। दूसरा- एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है। तीसरा- हम आतंक के आकाओं और आतंक की सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे, उन्हें एक ही मानेंगे।’ पाकिस्तान का ये ‘स्टेट’ और ‘नॉन-स्टेट एक्टर’ वाला खेल अब नहीं चलेगा।

तीनों सेनाओं को खुली छूट

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देने के लिए सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए कहा,’ हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी। पाकिस्तान ने बीकानेर में नाल एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन उसे रत्ती भर भी नुकसान नहीं पहुंचा सका। यहां से कुछ ही दूर सीमा पार पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस है, पता नहीं आगे कब खुलेगा, आईसीयू में पड़ा है। भारत की सेना के अचूक प्रहार ने, इस एयरबेस को तहस-नहस कर दिया है। पाकिस्तान, भारत से कभी सीधी लड़ाई जीत ही नहीं सकता। प्रधानमंत्री ने कहा जब भी सीधी लड़ाई होती है तो पाकिस्तान को बार बार मुंह की खानी पड़ती है। इसलिए पाकिस्तान ने आतंकवाद को भारत के खिलाफ लड़ाई का हथियार बनाया है।

मैं देश नहीं मिटने दूंगा

मोदी ने 2019 के बालाकोट हवाई हमले के बाद राजस्थान के चूरू में अपनी सार्वजनिक रैली को याद किया और कहा कि उन्होंने तब कहा था, सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।’ आज राजस्थान की धरती से मैं देशवासियों से कहता हूं जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे, आज (उन्होंने) कतरे कतरे का हिसाब चुकाया है। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे आज मलबे के ढेर में दबे हुए हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा,“यह शोध प्रतिशोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया स्वरूप है। यह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ है। ये सिर्फ आक्रोश नहीं है ये समर्थ भारत का रौद्र रूप है। ये भारत का नया स्वरूप है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *