• Fri. Feb 7th, 2025

Obesity : मोटापा से लड़ने व खाद्य तेल की खपत कम करें, देश में मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही, यह चिंता का विषय

Obesity

  • -प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान का चिकित्सकों ने भी किया समर्थन
  • -मधुमेह और हृदय से संबंधित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है

Obesity : नई दिल्ली। चिकित्सकों, खिलाड़ियों और विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने मोटापे से लड़ने और तेल की खपत कम करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान का समर्थन किया है। मोदी ने चर्चा की कि कैसे देश में मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही है, जो चिंता का विषय है, क्योंकि इससे मधुमेह और हृदय से संबंधित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने कहा कि संतुलित आहार, व्यायाम और स्वास्थ्य के संबंध में मोदी द्वारा शुरू किया गया अभियान सराहनीय है। उन्होंने कहा, ‘ इस पहल से बहुत से लोगों को बहुत फ़ायदा हो सकता है, ख़ास तौर पर मधुमेह या मोटापे से पीड़ित लोगों को। अपने खान-पान की आदतों में छोटे-छोटे बदलाव करके और व्यायाम को महत्व देकर लोग अपने स्वास्थ्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकते हैं।’

अक्षय कुमार ने वीडियो साझा किया

अभिनेता अक्षय कुमार ने मोदी की अपील का वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘कितना सच है। मैं यह सालों से कह रहा हूं…मुझे अच्छा लगा कि प्रधानमंत्री ने खुद इसे इतने सटीक ढंग से कहा है। स्वास्थ्य है तो सब कुछ है।

मोटापे से लड़ने के सबसे बड़े हथियार

1. पर्याप्त नींद

2. ताजी हवा और सूरज की रोशनी

3. कोई प्रसंस्कृत भोजन नहीं, कम तेल।”

https://vartahr.com/obesity-fight-ag…atter-of-concern/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *