Mahakumbh
- -बसंत पंचमी के लिए संगम घाट पर 28 नए स्ट्रैटेजिक पॉइंट बने
- -रविवार से ही बसंत पंचमी का स्नान शुरू
- -सवा करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई रविवार को संगम में डुबकी
Mahakumbh : प्रयागराज। बसंत पंचमी अमृत स्नान पर्व सोमवार को चार करोड़ से अधिक लोगों के स्नान की उम्मीद की जा रही है। शनिवार शाम से इसकी झलक भी दिखने लगी है और संगम आने वाले मार्गों पर स्नानार्थियों का रेला दिख रहा है। बसंत पंचमी अमृत स्नान पर्व सोमवार को है। हालांकि, रविवार को ही पंचमी लग गई। यानि, रविवार से ही बसंत पंचमी का स्नान शुरू हो गया। काली मार्ग, बांध समेत मेला क्षेत्र के प्रमुख मार्गों तथा संगम की तरफ आने वाली सड़कों पर दोपहर से ही स्नानार्थियों की कतार लंबी होने लगी और देर रात तक लोगों के आने का क्रम जारी रहा।
28 नए स्ट्रैटेजिक पॉइंट बनाए
बसंत पंचमी के लिए संगम घाट पर 28 नए स्ट्रैटेजिक पॉइंट बनाए गए हैं। शनिवार को भी करीब दो करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। मेला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार दिन में चार बजे तक ही 1.80 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान कर लिया था। उधर, महाकुंभ भगदड़ मामले में सुप्रीम कोर्ट में 4 फरवरी को सुनवाई होगी।
https://vartahr.com/mahakumbh-third-…p-pass-cancelled/