• Wed. Dec 11th, 2024

Karnal : तीन छात्राओं को मिली 6 लाख रुपए की छात्रवृति

स्कूल में छात्राओं को सम्मानित किया गया।स्कूल में छात्राओं को सम्मानित किया गया।

Karnal

  • -बाबा राम दास विद्यापीठ कलवेहड़ी में वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया
  • -चेयरमैन वैद्य देवेंद्र बतरा, मैनेजर साबिया बतरा और प्रधानाचार्या नीनू चांदना मौजूद रहे

Karnal : करनाल। बाबा राम दास विद्यापीठ कलवेहड़ी में वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दवेंदर योद्धा (एडिशनल चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट कम सिविल जज,सीनियर डिवीजऩ कुरुक्षेत्र) और रेनू बाला गुप्ता ने शिरकत की। इस अवसर पर चेयरमैन वैद्य देवेंद्र बतरा, मैनेजर साबिया बतरा और प्रधानाचार्या नीनू चांदना मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के आगमन के साथ दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्वर्गीय सदानंद आहूजा के परिवार की ओर से आर्थिक मदद व मानसिक प्रोत्साहन के लिए छह लाख रुपए की छात्रवृति प्रदान की गई जो विद्यापीठ के बारहवीं कक्षा में प्रथम स्थान पर रही कनुप्रिया को तीन लाख रुपए, द्वितीय स्थान पर रही कृति को दो लाख रुपए व तृतीय स्थान पर रही निशा को एक लाख रुपए नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। शैक्षणिक गतिविधियों व खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों और पिछले दो सालों से 10वीं और 12वीं कक्षा में टॉपर रहे विद्यार्थियों को भी सम्मानित कर उन्हें पुरस्कार दिए गए और साथ ही पिछले 10 सालों से जो शिक्षक अपने ज्ञान से विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल कर रहे हैं उन्हें भी स्मृति चिह्न देते हुए सम्मानित किया गया।

प्रतिभा प्रदर्शन

छात्रों ने समूह गीत, समूह नृत्य, कविता वाचन व मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके बाद विद्यापीठ की प्रधानाचार्या नीनू चांदना ने कहा कि वार्षिकोत्सव का उद्देश्य सुप्रसिद्ध महिलाओं के जीवंत व्यक्तित्व से प्रेरणा प्राप्त कर महिला सशक्तिकरण को पहचाने और उनके द्वारा प्राप्त उपलब्धियों को अपने जीवन में आत्मसात करें।

https://vartahr.com/karnal-three-gir…lakh-scholarship/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *