• Thu. Dec 12th, 2024

Kaithal : कैथल में 152 डी पर ट्रक से भिड़ी स्कॉरपियो, 3 युवकों की जान गई

हादसे में क्षितग्रस्त हुई कार।हादसे में क्षितग्रस्त हुई कार।

Kaithal

  • -दो युवक फौजी दोस्त को अंबाला ट्रेन में बिठाने जा रहे थे
  • -तीनों युवक महेंद्रगढ़ के दो अलग-अलग गांवों के निवासी थे
  • -एक महीने की छुट्टी लेकर गांव आया हुआ था फौजी परविंद्र

Kaithal : कैथल। गांव करोड़ा के पास नेशनल हाइवे 152डी पर शुक्रवार अलसुबह एक ट्रक और स्काॅरपियो गाड़ी के बीच हुई भीषण भिड़ंत में तीन युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों युवक महेंद्रगढ़ के दो अलग-अलग गांवों के रहने वाले थे। इनमें से दो दोस्त अपने फौजी साथी को अंबाला से ट्रेन में बैठाने के लिए जा रहे थे। फौजी की ड्यूटी जम्मू-कश्मीर में थी। उसे अंबाला से जम्मू की ट्रेन पकड़नी थी। पूंडरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचित किया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने घटना में मृतक फौजी के चाचा की शिकायत पर आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को यह दी शिकायत

मृतक 35 वर्षीय फौजी परविंद्र के चाचा लीला राम निवासी सुरैती ने पूंडरी थाना में शिकायत दी कि उसका भतीजा परविंद्र जम्मू-कश्मीर में फौज में नौकरी करता था। वह करीब एक महीने की छुट्टी लेकर अपने गांव आया हुआ था। शुक्रवार को उसे ड्यूटी पर पहुंचना था, इसलिए वह वीरवार शाम को गांव से रवाना हुआ। उसे बुचावास गांव से अंबाला के लिए बस लेनी थी, जो कुछ देर पहले ही निकल गई। ऐसे में उसने अपने दोस्त गांव डालणवास के 35 वर्षीय कृष्ण व 26 वर्षीय सुदीप को कार लेकर बुलाया और उसे अंबाला तक पहुंचाने के लिए कहा। वे तीनों कार नेशनल हाइवे 152 डी पर रवाना हो गए। जब वे गांव करोड़ा के पास पहुंचे तो एक ट्रक चालक ने अचानक ट्रक रोक दिया, जिससे उनकी कार ट्रक में जा टकराई। हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई।

ट्रक चालके खिलाफ केस दर्ज

पूंडरी थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि ट्रक चालक की ओर से डायल 112 पर हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिसा ने परविंद्र के चाचा की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

https://vartahr.com/kaithal-scorpio-…-3-youths-killed/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *