Jind
- संजय के मरने तक इंतजार करता रहा हमलावर
- बस में सवार लोगों ने इस हत्याकांड का वीडियो बनाया
- बस से बुटाना नहर मोड पर उतरा था संजय, उसी बस में सवार था हत्यारा
- भाई की शिकायत पर एक नामजद के खिलाफ मामला दर्ज
Jind : सफीदों(जींद)। सफीदों में पानीपत रोड स्थित बुटाना नहर मोड़ के पास बस से उतरे एक व्यक्ति संजय (40) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित हत्यारा संजय के मरने तक मौके पर ही इंतजार करता रहा। इसके बाद वह फरार हो गया। वहीं, बस में सवार लोगों ने इस हत्याकांड की वीडियो बना ली। मरने वाला संजय गांव ऐंचरा कला का रहने वाला था। यह घटना सुबह करीब आठ बजे हुई। संजय गोहाना से सफीदों आने वाली बस में गांव से सवार होकर पानीपत कोर्ट में पेशी पर जा रहा था। जैसे ही बस बुटाना नहर मोड़ पर रुकी तो संजय के साथ हमलावार भी उसी बस में सवार था, उसने संजय के बस से नीचे उतरते ही गोलियां दाग दी। गोलियां लगते ही संजय की वहीं पर गिर गया।
पुरानी रंजिश का मामला
बताया जा रहा है कि यह मामला पुरानी रंजिश का है। सफीदों सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह, सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार व सीआईए स्टाफ के इंचार्ज कमल सिंह टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में रखवाया। उधर, पुलिस ने संजय के भाई ओमप्रकाश की शिकायत पर सुंदर नामक व्यक्ति के खिलाफ आमर्स एक्ट व हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पानीपत कोर्ट जा रहा था संजय
पुलिस को दिए बयान में ओमप्रकाश ने कहा कि उसके भाई संजय के ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास व अवैध असला रखने के केस चल रहे हैं। उसके भाई व स्वयं उसके ऊपर आर्मस एक्ट का केस चल रहा है। शुक्रवार को वह और उसका भाई संजय आमर्स एक्ट के केस को लेकर पानीपत कोर्ट में रोडवेज बस में तारीख पर जा रहे थे। जब हम सुबह करीब साढ़े आठ पानीपत रोड नहर पुल गोहाना मोड़ पर पहुंचे तो उसका भाई संजय और उसके पीछे-पीछे उसके ही गांव का सुंदर बस की अगली खिड़की से उतरे और वह स्वयं पिछली खिड़की से उतर रहा था। उसकी आंखों के सामने ही सुंदर ने उसके भाई संजय पर गोलियां चला दी।
क्या कहते हैं सिटी थाना प्रभारी
सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने कहा कि पुलिस ने एक नामजद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की कई टीम लगी हुईं है और जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
संजय पर करीब 11 मामले दर्ज
सदर थाना पानीपत में 16 मई 2023 को आमर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज। थाना सदर मडलौड़ा (पानीपत) में 24 नवंबर 2023 को धारा 195ए, 506 व 120बी के तहत मामला दर्ज। थाना सफीदों में 26 जनवरी 2003 को धारा 307, 450 व 34 के तहत मामला दर्ज। थाना सफीदों में 26 जुन 2003 को धारा 307 व 34 आईपीसी व आमर्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज। थाना सफीदों में 24 अगस्त 2009 को 1988 एक्ट के तहत मामला दर्ज। थाना असंध (करनाल) में 13 जुलाई 2003 को धारा 398 व 401 तथा आमर्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज। थाना असंध (करनाल) में 25 जुन 2003 को धारा 302, 34, 216 व 120बी में मामला दर्ज। थाना सदर गोहाना (सोनीपत) में 23 जनवरी 2009 को धारा 332, 353, 309, 420, 46बी व आमर्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज। थाना शहर गोहाना (सोनीपत) में 27 मार्च 2010 को आमर्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज। बलदेव नगर थाना अंबाला में 30 अगस्त 2014 को धारा 42एपी, 188 व 120बी के तहत मामला दर्ज। बलदेव नगर थाना अंबाला में 9 मार्च 2016 को धारा 42एपी व 188 के तहत मामला दर्ज है।
https://vartahr.com/jind-man-shot-de…ay-to-face-trial/