• Mon. Apr 21st, 2025

Haryana :  प्रदेश को आज मिलेगा पहला हवाई अड्डा पीएम मोदी दिखाएंगे फ्लाइट को हरी झंडी

Byadmin

Apr 13, 2025

Haryana

  • -महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री
  • – शंखनुमा टर्मिनल की आधारशिला भी रखेंगे
  • – कार से सस्ता होगा प्लेन का किराया, एक लाख को मिलेगी नौकरी
  • – 7200 से एकड़ जमीन पर किया जा रहा है एयरपोर्ट का निर्माण
  • – इसे आईजीआई के विकल्प के तौर पर 3 चरणों में विकसित किया जाएगा
  • -सभी तैयारियां पूरी, सुरक्षा एजेंसियों ने संभाला मोर्चा, ऐतिहासिक होगा पल
  • -मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की

Haryana :  हिसार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को हिसार दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पीएम मोदी हिसार में बन रहे हरियाणा के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। वे हिसार से अयोध्या के बीच चलने वाली पहली फ्लाइट को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही इंटरनेशनल टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे। इसे शंख के आकार में बनाया जा रहा है। हिसार में 7,200 एकड़ जमीन पर एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। इसे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) के विकल्प के तौर पर 3 चरणों में विकसित किया जा रहा है। इसे लेकर हरियाणा सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के बीच मैमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) हुआ है। यहां इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बनाया जाएगा। इसके साथ होटल इंडस्ट्री, ट्रांसपोर्ट, आईटी इंडस्ट्री विकसित की जाएंगी। इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। बड़े पैमाने पर रोजगार विकसित होंगे।प्रदेश सरकार का दावा है कि इस प्रोजेक्ट से प्रदेश में एक लाख से ज्यादा नौकरियां आएंगी।

अयोध्या आना जाना आसान

हिसार से अयोध्या जाने या आने का टाइम 14 घंटे से घटकर 2 घंटे हो जाएगा। वहीं, टैक्सी के 10 रुपये के किराए के मुकाबले लोग करीब 3400 रुपये में अयोध्या पहुंच जाएंगे। हिसार से अयोध्या के लिए फ्लाइट का समय सुबह 10.40 बजे का है। हालांकि, कल ये फ्लाइट आधे घंटे पहले सुबह 10.10 बजे रवाना होगी। यात्रियों को एयरलाइन कंपनी की तरफ से मैसेज भेजकर इसकी सूचना दी गई है।

मुख्य सचिव ने लिया जायजा

हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी व एसपीजी के आईजी लव कुमार ने सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग सहित आला अधिकारियों के साथ रैली स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अंतिम रूप दिया। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट टर्मिनल का शिलान्यास होगा वही अयोध्या को जाने वाली फ्लाइट को रवाना किया जाएगा। प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

पीएम का दौरा विकास के नए अध्याय की शुरुआत करेगा : सैनी

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 14 अप्रैल को राज्य का दौरा राज्य के लिए विकास के एक नए अध्याय की शुरुआत करेगा। मोदी सोमवार को हरियाणा में रहेंगे और भीम राव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर कई विकास पहलों का शुभारंभ करेंगे। सैनी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश 2047 तक विकसित राष्ट्र के सपने को साकार करने की दिशा में तेजी से प्रगति कर रहा है। एक बयान के अनुसार, उन्होंने कहा, हमारा मिशन यह सुनिश्चित करना है कि विकास की रोशनी हर नागरिक तक पहुंचे और हमारा देश आत्मनिर्भरता के पथ पर आगे बढ़ता रहे।

ये रहेंगे पीएम के कार्यक्रम

  1. -हिसार हवाई अड्डे का उद्घाटन। उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए एक वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे। वह हवाई अड्डे पर एक नये टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे।
  2. -मोदी यमुनानगर में दीनबंधु छोटू राम ताप ऊर्जा संयंत्र की 800 मेगावाट की एक आधुनिक ताप ऊर्जा इकाई की आधारशिला रखेंगे।
  3. -‘गोबरधन’ (गैलवैनाइजिंग आर्गेनिक बायो-एग्रो रिर्सोसेज धन) की दृष्टि को आगे बढ़ाते हुए, यमुनानगर के मुकरबपुर में एक संपीड़ित बायोगैस संयंत्र की आधारशिला भी रखेंगे।
  4. -भारतमाला परियोजना के तहत लगभग 1,070 करोड़ की लागत वाली 14.4 किलोमीटर लंबी रेवाड़ी बाईपास परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इससे रेवाड़ी में भीड़भाड़ कम होगी, दिल्ली-नारनौल यात्रा का समय एक घंटे कम हो जाएगा।
  5. -हिसार और यमुनानगर में जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे।

https://vartahr.com/haryana-the-stat…g-off-the-flight/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *