• Sun. Apr 20th, 2025

Haryana : पीएम का कांग्रेस पर हमला, कहा-कांग्रेस को हमदर्दी है तो मुस्लिम को अध्यक्ष बनाए, 50 फीसदी सीटें भी दे

Byadmin

Apr 14, 2025

Haryana

  • -हरियाणा का पहला हवाई अड्डा जन समर्पित, अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट ने भरी उड़ान
  • – प्रधानमंत्री मोदी ने हिसार में पहली उड़ान को दिखाई हरी झंडी
  • – कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया
  • – यदि मुस्लिमों का सही विकास होता तो आज उन्हें पंचर बनाने की जरूरत नहीं होती
  • – कांग्रेस ने एससी एसटी ओबीसी को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाया
  • – कांग्रेस को जब खतरा हुआ तो उसने संविधान को कुचला
  • – यमुनानगर में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की यूनिट का उद्घाटन
  • – 1070 करोड़ से बने रेवाड़ी बाइपास का उद्घाटन भी किया

Haryana :  हिसार/यमुनानगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के हिसार और यमुनानगर में रैलियों को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमले बोले। पीएम ने वक्फ कानून को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि यदि कांग्रेस को वास्तव में मुसलमानों से हमदर्दी है तो उसे किसी मुसलमान को अपना अध्यक्ष बनाना चाहिए और चुनाव में समुदाय के लोगों को 50 प्रतिशत टिकट भी देने चाहिए। उन्होंने विपक्षी पार्टी पर तुष्टिकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाया। मोदी ने डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती पर कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि सत्ता में रहने के दौरान कांग्रेस ने अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) को ‘‘दूसरे दर्जे का नागरिक” बना दिया था। महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से अयोध्या के लिए पहली वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाने और हवाई अड्डे पर एक नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को नष्ट करने वाली पार्टी बन गई है।

कांग्रेस ने संविधान काे कुचला

मोदी ने आरोप लगाया कि जब भी कांग्रेस की सरकार को खतरा हुआ, उसने संविधान को कुचल दिया। उन्होंने अपने दावे की पुष्टि के लिए 1975-77 के आपातकाल का हवाला दिया। ‘संविधान की भावना समान नागरिक संहिता की है, जिसे मैं धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता कहता हूं। लेकिन कांग्रेस ने इसे कभी लागू नहीं किया।’ उन्होंने उत्तराखंड में भाजपा सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता लागू करने का उल्लेख करते हुए कहा, इस देश का दुर्भाग्य देखिए। संविधान की प्रति लेकर चलने वाले ये कांग्रेसी लोग इसका विरोध कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि संविधान में अनुसूचित जातियों, जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए आरक्षण का प्रावधान है, लेकिन कांग्रेस ने कभी उनकी परवाह नहीं की।

कर्नाटक सरकार पर प्रहार

मोदी ने 2013 में वक्फ कानून में किए गए बदलावों को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए और संविधान भी इसका निषेध करता है, लेकिन कर्नाटक की कांग्रेस नीत सरकार ने अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के अधिकारों को छीनकर धर्म के आधार पर निविदाओं में आरक्षण दिया। कांग्रेस ने तुष्टिकरण की नीति अपनाई, जिससे मुसलमानों में से केवल कुछ ‘कट्टरपंथी’ ही ‘खुश’ हुए, जबकि बाकी समुदाय उपेक्षित, अशिक्षित और गरीब बना रहा।

कांग्रेस ने इमानदारी से काम नहीं किया

मोदी ने कहा कि वक्फ बोर्ड के पास देश में लाखों हेक्टेयर जमीन है, जिसका इस्तेमाल गरीबों, बेसहारा महिलाओं और बच्चों के हित में किया जा सकता था। अगर इसका ईमानदारी से इस्तेमाल किया जाता तो मुस्लिम युवाओं को पंक्चर टायर ठीक करके अपनी जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ती। मोदी ने कहा, ‘इससे केवल मुट्ठी भर भू-माफियाओं को फायदा हुआ। पसमांदा मुसलमानों को कोई फायदा नहीं हुआ। ये भू-माफिया दलितों, वंचितों, आदिवासियों और विधवाओं की जमीन लूट रहे थे।

हरियाणा को ये सौगात दे गए पीएम मोदी

  1. -हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से अयोध्या के लिए एक वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई और हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखी। ®
  2. -दीनबंधु छोटू राम ताप विद्युत संयंत्र में 800 मेगावाट की अत्याधुनिक ताप विद्युत इकाई की आधारशिला रखी। यह ताप विद्युत इकाई 233 एकड़ में फैली है। इसके लगभग 8,470 करोड़ रुपये की लागत से मार्च 2029 तक चालू होने की उम्मीद है।
  3. -‘गोबरधन’ (गैल्वेनाइजिंग आर्गेनिक बायो एग्रो रिसोर्सेज धन) के विजन को आगे बढ़ाते हुए मोदी ने यहां मुकरबपुर में एक ‘संपीड़ित जैव गैस’ (सीबीजी) संयंत्र की आधारशिला भी रखी।  संयंत्र का निर्माण कार्य 2027 तक पूरा होना है और इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 2,600 मीट्रिक टन होगी। इससे स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण में योगदान करते हुए प्रभावी जैविक अपशिष्ट प्रबंधन में मदद मिलेगी। 
  4. -भारतमाला परियोजना के अंतर्गत लगभग 1,070 करोड़ रुपये की लागत वाली 14.4 किलोमीटर लंबी रेवाड़ी बाईपास परियोजना का भी डिजिटल उद्घाटन किया। बाईपास से रेवाड़ी शहर में भीड़भाड़ कम होगी, दिल्ली-नारनौल यात्रा का समय एक घंटे कम होगा।

https://vartahr.com/haryana-pm-attac…50-percent-seats/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *