• Sun. Apr 20th, 2025

Haryana :  प्रदेश के पहले हिसार हवाई अड़्डे से पहली वाणिज्यिक फ्लाइट शुरू

Byadmin

Apr 14, 2025
**EDS: THIRD PARTY IMAGE** In this image via PMO on Monday, April 14, 2025, Prime Minister Narendra Modi with Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini during a public meeting, in Hisar, Haryana. PM Modi laid the foundation stone of new terminal building of Hisar airport and flagged off a commercial flight from Hisar to Ayodhya. (PMO via PTI Photo)(PTI04_14_2025_000090B)

Haryana

  • -पीएम मोदी ने महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं के शुभारंभ किया
  • -503 करोड़ से तैयार होने वाले नए टर्मिनल-2 भवन की आधारशिला रखी
  • -2014 से पहले मात्र 74 और अब देश में 150 से अधिक एयरपोर्ट विकसित

Haryana :  हिसार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सोमवार को हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए हरियाणा की पहली वाणिज्यिक फ्लाइट को रवाना किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने 503 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले हवाई अड्डे के नए टर्मिनल-2 भवन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर हवाई अड्डा पर आयोजित संकल्प की उड़ान समारोह को संबोधित करते हुए भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उनकी कार्यशैली को लेकर तारीफ भी की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री को हरियाणा आगमन पर किसान की समृद्धि व खुशहाली का प्रतीक गेहूं की बालियों को पुष्प गुच्छ भेंट किए तथा पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया।

दुनिया में भारत की पहचान कायम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश दुनिया में भारत की पहचान कायम हो रही है। उन्होंने बताया कि देश में आजादी के 70 साल के कार्यकाल में साल 2014 से पहले महज 74 एयरपोर्ट होते थे किंतु आज यह आंकड़ा 150 को भी पार कर गया है। इसके अतिरिक्त लगभग 90 एरोड्रम उड़ान योजना से जुड़ चुके हैं और 600 से अधिक रूट पर उड़ान योजना के तहत हवाई सेवाएं चल रही है जहां कम पैसों में हवाई यात्रा की जा रही है। उन्होंने कहा कि एयरलाइन कंपनी ने भी 2000 नए हवाई जहाज का आर्डर दिया है, जितने ज्यादा हवाई जहाज आएंगे उतने ही ज्यादा नौकरी के अवसर बढ़ेंगे। इसके अतिरिक्त जहाज की मेंटेनेंस से जुड़ा बड़ा सेक्टर भी रोजगार के अवसर और बढ़ाएगा। हिसार का यह नया एयरपोर्ट हरियाणा के नौजवानों के सपनों को नई ऊंचाइयां देगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका वादा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में उड़ेगा और आज यह वादा पूरे देश में चारों तरफ पूरा होता दिख रहा है।

https://vartahr.com/haryana-first-co…st-hisar-airport/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *