• Tue. Apr 22nd, 2025

Accident :  जींद में दो कार टकराई, 3 दोस्तों की मौत, 3 गंभीर

Byadmin

Apr 13, 2025

Accident

  • – एक दोस्त की घायल बहन के मिलकर लौट रहे थे
  • – कार में 6 लोग सवार थे, 3 ने मौके पर ही दम तोड़ा
  • – टक्कर से 20 फुट तक उछली कार, पेड़ से टकराई

Accident : जींद। गांव दुर्जनपुर के पास रविवार को उचाना-उकलाना मार्ग पर स्विफ्ट और डिजायर कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में स्विफ्ट कार करीब 20 फीट तक उछलकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। इस भीषण हादसे में कार में सवार 6 दोस्तों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। उचाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेेकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि कार सवार घायल दीपक की बहन गांव काकडौद में विवाहित है और सभी उसके पास गए हुए थे।

इनकी जान गई

स्विफ्ट कार सवार मृतकों की पहचान गांव घिमाना निवासी गोली (34), गांव बहबलपुर निवासी साहिल (32), गांव ईगराह निवासी विशाल (28) के रूप में हुई

ये घायल

घायलों में घिमाना का गोगी, बहबलपुर का मनोज और गांव पोंकरखेड़ी निवासी दीपक शामिल हैं। घायलों को नागरिक अस्पताल उचाना में भर्ती कराया गया है।

यह बाेले थाना प्रभारी

उचाना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि स्वीफ्ट कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिछली सीट पर बैठे तीनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल नरवाना के शव गृह में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

https://vartahr.com/accident-two-car…eriously-injured/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *