Haryana News
-बिना मंजूरी चल रही तीन इकाईओं को थमाए नोटिस
-आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी विभाग की कार्रवाई
-नोटिस की अवधि खत्म होने के बाद इकाईओं को किया जाएगा बंद
बहादुरगढ़। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने मंगलवार को गांव आसौदा के पास अवैध रूप से चल रही तीन प्लास्टिक कचरा गल्ला निर्माण इकाइयों का भंडाफोड़ किया। बिना अनुमति के चल रही तीनों इकाईओं को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोटिस थमा दिए हैं तथा नोटिस की अवधि पूरी होने के बाद उन्हें बंद करने की कार्रवाई की जाएगी। टीम के निशाने पर आई इकाईयां रात के समय संचाचित होती थी, जिससे क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा था। जानकारी मिलने के बाद टीम ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर उन्हें कारण बताओ नोटिस थमा दिए। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्रवाई से अवैध इकाई संचालकों में हड़कंप मच गया तथा कार्रवाई की सूचना मिलते ही कई अपनी इकाईयां बंद कर भूमिगत हो गए। बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी शैलेंद्र अरोड़ा ने कहा कि भविष्य में भी विभाग की यह कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी। बिना अनुमति के क्षेत्र में कोई इकाई नहीं चलने दी जाएगी। सभी यूनिट संचालकों को प्रदूषण मानकों को पूरा करना होगा। ऐसा नहीं होने पर इकाई को संचालित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बंद की जाएंगी इकाइयां
बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी शैलेंद्र अरोड़ा ने बताया कि नोटिस की अवधि समाप्त होने के बाद इन इकाइयों को बंद करने की कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि इस प्रकार की अवैध इकाइयां पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा हैं, इसलिए ऐसे संचालन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। बोर्ड अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसे किसी भी अवैध संचालन के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एचएसपीसीबी के एसडीओ अमित कटारिया और जूनियर इंजीनियर सोनू के नेतृत्व में बोर्ड की टीम ने आसौदा गांव के रकबे में निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने पाया कि ये इकाइयां बिना किसी वैध अनुमति के प्लास्टिक कचरे से उत्पाद तैयार कर रही थीं, जिससे वायु एवं पर्यावरण प्रदूषण फैल रहा था। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने संबंधित इकाइयों को शोकॉज नोटिस जारी कर दिया है।