Haryana
- जीवन सिंह दो बेटियों के पिता थे
- पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा
- सिरसा के गांव रोहणा के रहने वाले थे
- एक दिन पहले बारामूला में आतंकियों ने किया था हमला
- बारामूला में एक और जवान शहीद
- गुरुवार को हुए हमले में घायल हुए थे
Haryana : सिरसा। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में गुरुवार रात सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले में सिरसा का लाल जीवन सिंह (28) शहीद हो गया। गांव रोहण निवासी जीवन सिंह वर्ष 2016 में सेना की राजपूताना राइफल बटालियन में भर्ती हुआ था। बता दें कि गुरुवार को हुए हमले मेें सेना के दो जवान शहीद हुए थे। वहीं एक अन्य जवान शुक्रवार सुबह शहीद हुआ है। वह हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ था। इसके अलावा दो पोर्टर की भी हमले में मौत हो गई थी। शहीद जीवन सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम को गांव रोहण पहुंचा तो पत्नी कोमल व मां गोलो कौर का रो रोकर बुरा हाल हो गया। पिता सुखदेव सिंह का कहना है कि मुझे गर्व है कि मेरा जीवन सिंह भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हो गया।
चार साल पहले हुई शादी
जीवन सिंह का परिवार बहुत गरीब है। उसकी शादी चार साल पहले कोमल से हुई थी। उसकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी चार साल व छोटी दो साल की है। इस समय जीवन की तैनाती जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में थी।