Haryana
- -एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने जमीन की निशानदेही के नाम पर रिश्वत लेते पकड़ा
- -रिश्वत की पांच लाख की राशि बरामद, 20 लाख पहले ही ले चुके थे आरोपी
Haryana : कैथल। एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने लैंड इक्वीजन विभाग पंचकुला के कानूनगो तथा एक दलाल को जमीन की निशानदेही देने के लिए पांच लाख की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों काबू किया है। टीम ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे पांच लाख की राशि बरामद कर ली गई है। टीम द्वारा जब उनके हाथ धुलवाए गए तो पानी की रंग लाल हो गया। इस संबंध में राजकुमार ने विजिलेंस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसने सैक्टर 18 में जमीन की खरीदने का इकरार नामा किया हुआ है। उसके पास मालिक की ओर से दी गई पावर आफ अटोरिनी भी है। इसे लेकर उसने जमीन की निशानदेही को लेकर पंचकुला के लैंड इक्वीजन विभाग के कानूनगो कर्मवीर से बातचीत की। शुरुआती दौर में आरोपी कानूनगो कर्मवीर ने इसके लिए शिकायतकर्ता से 30 लाख की रिश्वत की मांग की। इस पर उन्होंने 20 लाख की राशि दे दी। बाद में आरोपी ने निशानदेही के लिए पांच लाख रुपये की देने की मांग की। मंगलवार को आरोपी कानूनगो कर्मवीर तथा दलाल चरण सिंह ने भूमि की निशानदेही करने के बाद दस्तावेजों से पूर्व पांच लाख की राशि देने बारे कहा।
आरोपियों ने भागने का भी प्रयास किया
इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी को रंगे हाथों काबू करने के लिए किसान एवं कल्याण विभाग के उप निदेशक डा. बाबू लाल को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए टीम का गठन किया। टीम द्वारा पूर्व सुनियोेजित तरीके के तहत जैसे ही शिकायतकर्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कैथल कार्यालय के बाहर मंगलवार सायं करीब 7 बजे आरोपी कानूनगो कर्मवीर तथा दलाल चरण सिंह को पांच लाख की राशि दी तो इशारा मिलते ही एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। हालांकि आरोपियों ने भागने का भी प्रयास किया लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। टीम द्वारा दोनों आरोपियों के कब्जे से रिश्वत के रूप में ली गई केमिकल लगे पांच लाख के नोट भी बरामद कर लिए। टीम की इस कार्यवाही से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व आसपास के कार्यायलों में हड़कंप मच गया। टीम द्वारा जब आरोपियों के हाथ पानी से धुलवाए गए तो नोटों पर लगे केमिकल के कारण पानी का रंग भी लाल हो गया। इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि टीम द्वारा दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
https://vartahr.com/haryana-kanungo-…-rs-5-lakh-bribe/