• Thu. Dec 12th, 2024

Haryana : नायब सरकार का महिलाओं को दिवाली गिफ्ट, ऐसा करने वाला पहला राज्य

सीएम नायब सिेंह सैनी।सीएम नायब सिेंह सैनी।

Haryana

  •  शपथ ग्रहण से पहले मानदेय 400 से 750 रुपये बढ़ाया
  •  वित्त मंत्रालय ने दी मंजूरी, अधिसूचना जारी
  •  10 साल का अनुभव रखने वाली आंगनवाड़ी वर्कर को 14750 रुपये मिलेंगे
  •  10 साल से कम अनुभव पर 13250 रुपये दिए जाएंगे
  •  हेल्पर को अब 7900 रुपये का मानदेय मिलेगा
  •  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 10 दिन की छुट्टी ले सकेंगी
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सर्वाधिक मानदेय देने वाला राज्य बना हरियाणा

Haryana : चंडीगढ़। प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार ने सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिवाली का तोहफा दिया है। नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 750 और सहायिकाओं के मानदेय में 400 रुपये मासिक की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही हरियाणा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सर्वाधिक मानदेय देने वाला राज्य बना गया है। सोमवार को वित्त मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी और इसके साथ ही विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी।

अब यह मिलेगा मान देय

10 वर्ष का अनुभव रखने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 14,750, 10 वर्ष से कम अनुभव वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 13,250 और सहायक को 7,900 मानदेय दिया जाएगा। वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 9 अगस्त को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके बाद विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई, जिसके कारण मुख्यमंत्री घोषणा के पूरा होने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इंतजार करना पड़ा। बढ़े मानदेय का लाभ 16 अगस्त से मिलेगा।

23,486 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लाभ
प्रदेश की 23,486 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, 489 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 21, 732 आंगनबाड़ी सहायिकाओं को बढ़े मानदेय का लाभ होगा।

10 दिन की ले सकेंगी छुट्टी

करीब 2 माह पहले पानीपत में नायब सैनी ने मानदेय बढ़ाने की घोषणा के साथ आंगनबाड़ी को साल में 300 दिन खोलने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि अगर कोई भी आंगनवाड़ी वर्कर बीच में छुट्टी लेना चाहे तो वह रोटेशन के आधार पर 10 दिन की छुट्टी ले सकती है। कार्यवाहक सीएम ने कहा था कि आंगनबाड़ियों के रखरखाव के लिए साल में 3000 रुपये भी दिए जाएंगे। जिसमें से एक-एक हजार के दो कूपन होंगे, ताकि बच्चों के लिए सामान खरीदा जा सके और 1,000 उनके खाते में आएंगे।

मजदूर संघ ने सीएम का आभार जताया

भारतीय मजदूर संघ क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार ने इस फैसले के लिए कार्यवाहक मुख्यमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि नई सरकार में पहला फैसला आंगनबाड़ी कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी का हुआ है। इससे साबित होता है कि सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।

 

https://vartahr.com/haryana-govt-fir…-diwali-to-women/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *