• Fri. Feb 7th, 2025

Haryana : प्रदेश की हर सड़क कम से कम 18 फीट चौड़ी होगी

तृतीय पुस्तक मेले का शुभारंभ करते सीएम नायब सिंह सैनी।तृतीय पुस्तक मेले का शुभारंभ करते सीएम नायब सिंह सैनी।

Haryana

  • बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर देने के लिए कार्य करें – लोक निर्माण मंत्री
  • सड़क एवं अन्य परियोजनाओं के लिए स्कीम तैयार करके एस्टीमेट बनाएं
  • दो सालों में प्रदेश की हर सड़क 18 फीट चैड़ाई की बनाई जाएगी
  • उच्च गुणवता का कार्य करें, भ्रष्टाचार व लापरवाही बर्दाश्त नहीं

Haryana : पंचकूला। लोक निर्माण (भवन एवं सड़क) मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर देने के लिए कार्य ताकि लोगोें का आवागमन ओर अधिक चुस्त दुरूस्त बनाया जा सके। इसके अलावा आवश्यकता अनुसार सड़क एवं अन्य परियोजनाओं के लिए स्कीम तैयार करके एस्टीमेट बनाएं ताकि नए बजट में इन्हें मूर्तरूप दिया जा सके। लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा सोमवार को पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहली बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। गंगवा ने कहा कि हरियाणा में आने वाले 2 सालों में हर सड़क 18 फीट तक चौड़ी होनी चाहिए। इस काम में भ्रष्टाचार और लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवाएं

रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में अच्छी क्वालिटी की सड़कों को निर्माण किया जाए। पिछले अधूरे पड़े काम को स्पीड के साथ पूरा किया जाए। प्रदेश को लोगों को अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवाने का काम करें। उन्होंने कहा कि जहां पर जरूरत हो, वहां पर नई सड़क या रिपेयर की जरूरत हो, वहां का डाटा इकट्ठा कर रिपोर्ट तैयार करके दी जाए। शहर हो या गांव हो सभी क्षेत्रों में बढ़िया सड़कें मुहैया होनी चाहिए।

जीरो टोलरेंस की नीति पर कार्य करें

सरकार की जीरो टोलरेंस की नीति पर कार्य करना है और भ्रष्टाचार कतई बदास्त नहीं किया जाएगा। इसी उम्मीद को कायम रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता द्वारा दी जाने वाली हर शिकायत का रजिस्ट्रेशन किया जाए। उस शिकायत का एक सप्ताह के अन्दर समाधान किया जाए। जिस शिकायत का समाधान ना हो, उसका कारण सहित बताना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आम लोगों का सरकार पर पूरा है। इसे बनाकर रखना चाहिए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पीडब्ल्यूडी विभाग के पास 33503 किलोमीटर लंबाई की सड़कें मौजूद है। इनमें से 30442 किलोमीटर पीडब्ल्यूडी विभाग के पास और 3061 किलोमीटर लम्बाई की सड़कें एनएचएआई के पास है। उन्होंने बताया कि भाजपा की सरकार ने पिछले 10 सालों में 2519 करोड़ रुपये से 2404 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण किया है। इस प्रकार कुल 26707 करोड़ रुपए की लागत से 40704 किलोमीटर सड़का का सुधार और मरम्मत का कार्य किया गया है।

https://vartahr.com/haryana-every-ro…ast-18-feet-wide/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *