Haryana
- श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर सौगात
- आढ़तियों का कमिशन बढ़ाकर 46 रुपये से बढ़ाकर 55 रुपये प्रति क्विंटल
- व्हाट्सएप के जरिए 40 लाख मृदा सेहत कार्ड वितरित करने की शुुरुआत
- सीएम सैनी बोले, सरकार के लिए किसान हित सर्वोपरि
Haryana : चंडीगढ़। प्रथम पातशाह श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के किसानों को तोहफा देते हुए एक क्लिक से 2.62 लाख किसानों के बैंक खातों में 300 करोड़ रुपये की बोनस राशि जारी की। वहीं 7000 से अधिक प्लाट धारकों को करीब 550 करोड़ की बड़ी राहत दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए खरीफ-2024 के दौरान प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण राज्य में उत्पादित की जा रही कृषि एवं बागवानी फसलों पर 2000 रुपये प्रति एकड़ बोनस देने का फैसला किया। पहली किस्त के रूप में 16 अगस्त 496 करोड़ रुपये जारी किए गए थे। सीएम ने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जिन किसानों ने पंजीकरण करवाया हुआ है, उन सभी किसानों को यह बोनस मिलेगा। कुल 1380 करोड़ रुपये की राशि किसानों को दी जानी है। अभी तक दो किस्तों में भुगतान किया जा चुका है। तीसरी किस्त के रूप में शेष 4 लाख 94 हज़ार किसानों की बोनस राशि 580 करोड़ रुपये भी अगले 10 से 15 दिनों में जारी किए जाएंगे।
वीएसएसएस योजना शुरू
सीएम ने विवादों से समाधान योजना (वीएसएसएस -2024) का भी शुभारंभ कर दिया है। योजना के तहत एनहांसमेंट से संबंधित मुद्दों का समाधान होगा। 15 नवंबर से अगले 6 माह तक योजना लागू रहेगी। इससे लगभग 7 हजार से अधिक प्लाट धारकों को लगभग 550 करोड़ रुपए की बड़ी राहत मिलेगी।
मृदा सेहत कार्ड वितरित
मुख्यमंत्री ने वॉट्सऐप के जरिए किसानों को 40 लाख मृदा सेहत कार्ड वितरित करने की भी शुरुआत की है। इससे किसानों को अपने मोबाइल पर वॉट्सऐप के जरिए सभी जरूरी जानकारी आसानी से मिल जाएगी। प्रदेश में हर 3 वर्ष के बाद मृदा की जांच करके किसानों को अपने खेतों में बीज की मात्रा, आवश्यक उर्वरकों का उपयोग जैसी जानकारियां दी जाती हैं, जिससे किसान अधिक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं।
आढ़तियाें का कमीशन बढ़ाया
चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम सैनी ने बताया कि फसल खरीद में आढ़तियों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए राज्य सरकार ने उनके हितों का भी ध्यान रखा है। सरकार ने आढ़तियाें का कमीशन 46 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 55 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।