Haryana
- रोहतक में 2 रोडवेज बसों समेत 5 वाहन टकराए
- पिकअप चालक की मौत, पिकअप को काटकर निकाला शव
- सिरसा, फतेहाबाद, हिसार में दृश्यता 50 मीटर से भी कम
- कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत, जींद, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, चरखी दादरी, फरीदाबाद और गुरुग्राम में दृश्यता 50 से 100 मीटर रही
- मौसम विभाग का दावा, आज 9 जिलों में छाया रहेगा कोहरा
Haryana : चंडीगढ़। प्रदेश में शुक्रवार को धुंघ और कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। आम जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। 12 जिलों में कोहरे, धुंध और प्रदूषण से हर कोई परेशान है। इसका असर यह है कि सरकार ने एनसीआर क्षेत्र में आने वाले 14 शहरों में 15 नवंबर से क्रशर-माइनिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी। विवाह शादियों का सीजन होने के कारण भी लोगों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही है, क्योंकि दूर दराज जाने और आने वाले लगातार विभिन्न शहरों में जाम में फंस रहे हैं। वहीं राेहतक में नेशनल हाईवे पर गांव बहु अकबरपुर के पास 2 रोडवेज बसों समेत 5 वाहन टकरा गए। इस हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक के शव को ट्रैक्टर व क्रेन की मदद से पिकअप को उखाड़कर बाहर निकाला गया। जिसकी पहचान जींद के नरवाना निवासी करीब 30 वर्षीय विनोद के रूप में हुई है। एसएचओ प्रकाश चंद ने बताया कि धुंध में तेज रफ्तार होने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक के परिजन आने के बाद बयान दर्ज करके जांच की जाएगी।
इन जिलों में हाल बेहाल
प्रदेश के सिरसा, फतेहाबाद और हिसार में विजिबिलिटी 50 मीटर से कम है। कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत, जींद, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, चरखी-दादरी, फरीदाबाद और गुरुग्राम में विजिबिलिटी 50-100 मीटर तक है।
इन जिलों में ऑरेंज-यलो अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से 16 नवंबर तक हरियाणा में कोहरे का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है। जिन तीन जिलों में घना कोहरा रहेगा, उनमें सिरसा, फतेहाबाद और हिसार शामिल हैं। जिन 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, उनकी बात करें, तो कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत, जींद, चरखी-दादरी और गुरुग्राम रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, फरीदाबाद हैं।
प्रदूषण भी बढ़ा रहा परेशानी
दूसरी तरफ, प्रदूषण भी लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। प्रदेश के 11 शहरों का अधिकतम वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के पार पहुंच गया है। जींद का एक्यूआई 500 पहुंच चुका है। इसे सरल शब्दों में समझा जाए तो यहां सांस लेने वाला व्यक्ति एक दिन में 20-25 सिगरेट पीने के बराबर धुआं अंदर ले रहा है।
स्कूलों पर फैसला डीसी लेंगे : शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बढ़ती धुंध-प्रदूषण के चलते स्कूल बंद करने के मामले पर कहा कि जिलों के डीसी फैसला ले सकते हैं, लेकिन प्रदेश के किसी भी जिले में फिलहाल तक प्राइमरी स्कूल बंद नहीं किए गए हैं।
प्रदेश के 14 शहर एनसीआर में
केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने बढ़ते धुंध-प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस सिस्टम (ग्रेप-3) प्रतिबंध लागू किया है। एनसीआर में प्रदेश के 14 शहर हैं, जिनमें 15 नवंबर की सुबह 8 बजे से क्रशर-माइनिंग पर रोक लगाई हुई है। 5वीं कक्षा तक के स्कूल बंद करने का फैसला सरकार पर छोड़ा है। इन 14 शहरों में गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल, सोनीपत, पानीपत, रेवाड़ी, नूंह, झज्जर, रोहतक, भिवानी, पलवल, चरखी दादरी, जींद, और महेंद्रगढ़ शामिल हैं।
क्या कहता मौसम विभाग
हरियाणा में 17 नवंबर तक मौसम परिवर्तनशील, लेकिन शुष्क रहने का अनुमान है। शनिवार को पूर्व की ओर से हवाएं चलने के कारण बीच-बीच में आंशिक बादल और धुंध छा सकती है। हालांकि 17 नवंबर से उत्तर और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण दिन का तापमान सामान्य के आसपास और रात के तापमान में मामूली गिरावट की संभावना है।