• Mon. Mar 17th, 2025

Panipat : छात्रा को उसी की स्कूली वैन ने कुचला, मौत

ऐसे कुचली गई मासूम बच्ची।ऐसे कुचली गई मासूम बच्ची।

Panipat

  • -पानीपत में हुआ दर्दनाक हादसा, बच्ची ने पिता की गोद में दम तोड़ा
  • -पिता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज

Panipat : पानीपत। पानीपत में 6 साल की छात्रा को उसी की स्कूल वैन ने कुचल दिया। इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा वैन से उतरकर जैसे ही अपने पिता की तरफ बढ़ने लगी ड्राइवर ने लापरवाही और वैन को तेज गति से चला दिया। इसके कारण छात्रा वैन की चपेट में आ गई वैन का अगला पहिया बच्ची का कुचलते हुए चला गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। बच्ची ने पिता अभिनंदन की गोद में ही दम तोड़ दिया। छात्रा रुचि जेएमडी स्कूल फ्लोरा चौक में एलकेजी में पढ़ती थी। उधर, पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

यह बोला बच्ची का पिता

मृतक छात्रा के पिता अभिनंदन ने बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं। जिसमें बड़ी बेटी मासूम 8 वर्षीय है। जो इसी स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ती है। मंजली बेटी रुचि थी जो की एलकेजी की छात्रा थी। तीसरी बेटी जिया 1 साल की है। वह खुद राशन की दुकान चलता है। उसकी पत्नी मनु कुमारी है। मृतक बेटी रुचि का 13 जनवरी 2019 को जन्म हुआ था। बेटी 13 नवंबर को दोपहर करीब 1 बजे स्कूल से लौट रही थी। वह ईको वैन में स्कूल जाती थी। वह उसी गाड़ी में स्कूल से लौटी। वह वैन से उतरकर उसके आगे-आगे घर आने के लिए चल रही थी, इसी दौरान चालक ने वैन को तेज गति से भगा दिया। जिससे वैन के चालक की तरफ के आगे और पीछे के टायर रुचि की गर्दन और शरीर से निकल गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वह वहीं खड़े होकर अपनी बेटी का इंतजार कर रहा था। हादसे के बाद वह तुरंत अपनी बेटी को निजी अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह कहा पुलिस ने

सेक्टर 29 थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि मृतक बच्ची के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी वैन ड्राइवर फिलहाल फरार है। उसकी पहचान कर ली गई है। आरोपी को पकडऩे की कोशिशें जारी है। उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

https://vartahr.com/panipat-student-…-school-van-dies/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *