• Wed. Jun 18th, 2025

Haryana : यूपी का युवक पानीपत में पाक के लिए जासूसी करते हुए पकड़ा, अहत जानकारी पाकिस्तानी आतंकी को भेजने के आरोप

पानीपत के एसपी गंगाराम पूनिया जानकारी देते हुए।पानीपत के एसपी गंगाराम पूनिया जानकारी देते हुए।

Haryana

  • पानीपत की फैक्टरी में चौकीदार था नौमान, पाकिस्तानी आतंकी इकबाल के संपर्क में था
  • पुलिस ने पुख्ता साक्ष्यों के साथ गिरफ्तार किया, परिजनों ने कहा आरोपी को कडी सजा मिलेगी
  • व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया एप के जरिए भारत की खुफिया जानकारी भेज रहा था

Haryana : पानीपत। पानीपत पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 24 वर्षीय नौमान इलाही मूल निवासी मोहल्ला बेगमपुर, कैराना, जिला शामली को गिरफ्तार किया है। नौमान पाकिस्तानी आतंकी इकबाल के संपर्क में था। उसे व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया एप के जरिए भारत की खुफिया जानकारी भेज रहा था। पुलिस जांच में पता चला कि नौमान हुडा सेक्टर 29 की एक फैक्टरी में चौकीदार का कार्य करता था, जबकि नौमान की बहन पानीपत की हाली कालोनी में अपने पति व बच्चों के साथ रहती है। इधर, गुप्त सूचना के आधार पर पानीपत पुलिस ने नौमान की निगरानी शुरू की और नौमान पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा है यह आरोप पुख्ता होने पर पुलिस ने नौमान को गिरफ्तार कर लिया।

नौमान की जांच जारी-पूनिया

पानीपत के कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने नौमान की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि शुरुआती जांच में नौमान पर पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप सही मिले हैं। उसका पाकिस्तान में कई लोगों से संपर्क है, जिन्हें वह संवेदनशील और महत्वपूर्ण सूचनाएं दे रहा था। उन्होंने कहा कि नौमान के आतंकियों से भी संबंध है इसकी पुलिस जांच कर रही है।

मोबाइल से पाकिस्तान में करता था संपर्क

पानीपत पुलिस के सोर्सेज के मुताबिक छह व सात मई की रात भारत की पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एयर स्ट्राइक के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। हालांकि, दोनों देशों के बीच दस मई को सीजफायर हो चुका है। फिर भी पुलिस एहतियाती तौर पर संदिग्धों की जांच कर रही है। इसी मामले में नौमान इलाही के फोन नंबर से पाकिस्तान संपर्क होने की बात सामने आई। जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर जांच की गई। वहीं, पुलिस ने जब उसके मोबाइल की जांच की तो पता चला कि वह पाकिस्तान में इकबाल नाम के आतंकी के संपर्क में था। उसे वह भारत की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी भेज रहा था। हालांकि, उसने कैसी जानकारियां भेजीं, इसके बारे में पुलिस ने अभी खुलासा नहीं किया है।

एजेंसी ने दिलवाई चौकीदार की नौकरी

पुलिस की जांच में पता चला कि नौमान को पानीपत की फैक्ट्री में नौकरी के दौरान ही वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले रजनीश तिवारी नाम के व्यक्ति के संपर्क में आया। रजनीश एक सिक्योरिटी एजेंसी चलाता है। उसके जरिए ही वह पानीपत की सेक्टर 29 स्थित एक कंबल फैक्ट्री में बतौर सिक्योरिटी गार्ड नौकरी करने लगा।

पुलिस से बचने को की नौकरी

पुलिस को नौमान पर शक है कि पानीपत महत्वपूर्ण औद्योगिक नगर है, नौमान ने पानीपत आदि की खुफिया जानकारी आदि देने के लिए पानीपत की टेक्सटाइल फैक्टरी में इस लिए नौकरी की कि उस पर पुलिस को शक ना हो। पुलिस को शक है कि नौमान पिछले काफी समय से पाकिस्तानी आतंकियों के संपर्क में है।

मां व बाप का हो चुका है निधन

पुलिस की जांच में पता चला कि नौमान के पिता अहसान इलाही और माता कौसर बानो का निधन हो चुका है। नौमान दसवीं कक्षा पास है और आगे नहीं पढा। वहीं, नौमान की बहन का निकाह पानीपत की हाली कालोनी निवासी व्यक्ति से हुआ है।

नौमान पर केस दर्ज

पुलिस कप्तान गंगाराम पूनिया ने बताया कि नौमान पर इंडस्ट्रियल एरिया थाने में केस दर्ज करवाया गया है। वहीं, नौमान से लगातार पूछताछ की जा रही है। नौमान से जुडी हर जानकारी संबंधी जो भी इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट हैं, उन्हें सीज किया है। उनका भी एनालिसिस किया जा रहा है। नौमान के इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट से जो चीजें मिलीं, उससे प्राथमिक तौर पर आरोप सही पाए गए। नौमान के पैसे लेने के बारे में भी दस्तावेज मिले हैं।

नौमान को सख्त सजा मिले

नौमान के जीजा व मौसा ने कहा कि नौमान इलाही अपने कपडों की धुलाई करवाने के लिए अपनी बहन के पास हाली कालोनी में आता था। इससे अधिक उनका व उनके परिजनों का नौमान से कोई संबंध नहीं था। उन्होंने कहा कि नौमान के व्यवहार व कार्यप्रणाली से उन्हें कभी नहीं लगा कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा है। उन्होंने कहा कि जो अपने देश का नहीं हुआ वह हमारा क्या होगा, नौमान जिस मिट्टी में पैदा हुआ उसने उससे ही गद्दारी की है। नौमान को उसके किए कि इतनी सख्त सजा मिले कि फिर किसी की भी हिम्मत अपने वतन से गद्दारी करने की ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *