Haryana
- -आईबी की टीम ने रामपुरा पुलिस को सौंपा, केस दर्ज
- -जाडरा के प्रजापति ईंट भट्टे पर कई बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे
- -जांच तो वहां 3 परिवारों के 18 सदस्य पाए गए
Haryana : रेवाड़ी। आईबी की टीम ने मंगलवार को जाडरा के एक ईंट भट्टे पर काम कर रहे 3 बांग्लादेशी परिवारों के 18 लोगों को पकड़कर रामपुरा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीम को सूचना मिली थी कि जाडरा के प्रजापति ईंट भट्टे पर कई बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं। आईबी की टीम ने भट्टे पर जांच की। वहां 3 परिवारों के 18 सदस्य पाए गए। उनसे नागरिकता से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, तो बांग्लादेशियों ने दस्तावेज होने से इनकार कर दिया। इसके बाद सभी सदस्यों को रामपुरा पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए बांग्लादेशियों में 5 पुरुष, 4 महिला व 9 बच्चे शामिल हैं।
तीन दशक से रह रहा परिवार
पूछताछ के दौरान पता चला कि एक परिवार तो करीब 3 दशक से ईंट भट्टे पर काम कर रहा है। दो परिवार कुछ साल पहले ही जाडरा आए थे। परिवारों के मुखियाओं ने पुलिस को बताया कि वे एजेंटों के माध्यम से 7 से 12 हजार रुपये देकर बांग्लादेश से यहां आए हैं।
https://vartahr.com/haryana-18-bangl…-rewari-arrested/