• Thu. Dec 26th, 2024

Gurugram : क्लब पर ब्लॉस्ट, तीसरा बम फेंकने की फिराक में आरोपित गिरफ्तार

ब्लॉस्ट के बाद क्षतिग्रस्त स्कूटी।ब्लॉस्ट के बाद क्षतिग्रस्त स्कूटी।

 

Gurugram

  • ब्लॉस्ट के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस के कनेक्शन का खुलासा
  • कुछ दिन पहले क्लब मालिक को दी उड़ाने की धमकी
  • जांच के लिए पहुंची एनआईए, मौके से दो बम बरामद
  • दो क्लबों को निशाना बनाकर फेंका गया था बम
  • ब्लास्ट में एक क्लब का बाहरी बोर्ड टूटा, पास खड़ी स्कूटी जली
  • धमाके के आरोप में मेरठ का सचिन गिरफ्तार

Gurugram : गुरुग्राम। सेक्टर-29 में एक क्लब के बाहर मंगलवार सुबह बम ब्लॉस्ट होने से दहशत फैल गई। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, जबकि एक स्कूटी और क्लब का बोर्ड क्षतिग्रस्त हो गया। ब्लॉस्ट के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कनेक्शन का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बम धमाक करने के आरोप में मेरठ के युवक सचिन को गिरफ्ता किया है। आरोपित युवक तीसरा बम फेंकने की फिराक में था, तभी पुलिस ने दबाेच लिया। पुलिस ने आरोपित से एक देशी हथियार और दो सुतली बम बरामद किए हैं। मामले की जांच के लिए एनआईए की टीम भी मौके पर पहुंच गई। सेक्टर-29 में टॉय बॉक्स क्लब के साथ ह्यूमन पब क्लब है। सुबह करीब सवा पांच बजे ह्यूमन पब क्लब पर युवक ने दो बम फेंके। क्लब के भीतर ब्लास्ट करने की साजिश थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। बम बोर्ड से टकराकर बाहर ही गिर गया। इनमें एक बम फट गया जबकि दूसरा वहीं पड़ा रहा। आरोपित तीसरा बम फेंक ही रहा था, इससे पहले पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पुलिस ने सबूत खंगाले

गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा सहित क्राइम ब्रांच, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और स्वैट की टीमें भी मौके पर पहुंची और सबूत खंगाले। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। बम निरोधक दस्ते को बुलाकर जांच कराई गई। मौके से दो बम बरामद किए गए हैं। पुलिस टीमों ने फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाकर सबूत खंगाले। पुलिस ने इन्हें सुतली बम बताया है। पुलिस का कहना है कि हमलावर नशे में था। उससे पूछताछ की जा रही है।

धमाके के पीछे लॉरेंस

क्लब के बाहर हुए धमाके के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस विश्रोई का कनेक्शन सामने आ रहा है। यही वजह है कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) भी जांच के लिए गुरुग्राम पहुंच गई है। लॉरेंस गैंग से कुछ दिन पहले ही टॉय बॉक्स क्लब को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। बीती 26 नवंबर को चंडीगढ़ केदो क्लब के बाहर हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस के साथी गोल्डी बराड़ ने ली थी। इस मामले में गिरफ्तार किए गए हिसार के दो युवकों ने पुलिस को बताया था कि गुरुग्राम के पब संचालक को लॉरेंस के नाम पर धमकी दी थी।

चंड़ीगढ़ की तरह गुरुग्राम में भी देशी बम

ब्लॉस्ट की घटना में एक खास बात यह सामने आई है कि चंडीगढ़ और गुरुग्राम दोनों ही जगह देसी बम से हमले हुए। दोनों जगह हुए ब्लॉस्ट का पैटर्न सेम है। चंडीगढ़ में सुबह सवा 3 बजे और गुरुग्राम में सुबह सवा 5 बजे बम फेंके गए। आमतौर पर उस दौरान क्लब में कोई मौजूद नहीं होता। ऐसे में इसके पीछे दहशत फैलाने का मकसद माना जा रहा है।

https://vartahr.com/gurugram-man-arr…club-in-gurugram/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *